Begin typing your search...

VIDEO: महाराष्ट्र CM की पत्नी Amruta Fadnavis ने ऐसा क्या पहन लिया कि यूजर्स करने लगे इतने गंदे-गंदे कमेंट

अमृता फडणवीस की तस्वीरें शेयर होते ही लोगों ने उनकी ड्रेस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. किसी ने इसे अनुचित कहा, तो किसी ने इसे उनकी निजी पसंद बताकर ट्रोलिंग का विरोध किया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल किया कि "कूड़ा उठाने के लिए ऐसे कपड़े पहनने का क्या लॉजिक है?" जबकि कुछ लोगों ने कहा कि सीएम की पत्नी को गरिमा बनाए रखनी चाहिए.

VIDEO:  महाराष्ट्र CM की पत्नी Amruta Fadnavis ने ऐसा क्या पहन लिया कि यूजर्स करने लगे इतने गंदे-गंदे कमेंट
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 9 Sept 2025 11:00 PM

मुंबई के जुहू बीच पर रविवार को गणपति विसर्जन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सफाई अभियान का आयोजन किया. इस पहल को दिव्यज फाउंडेशन और बीएमसी के सहयोग से शुरू किया गया था, अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कई अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं. सोशल मीडिया पर इस क्लीनिंग ड्राइव के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, लेकिन चर्चा सफाई अभियान से ज्यादा अमृता फडणवीस की ड्रेस को लेकर होने लगी और सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया तो वहीं कोई-कोई तो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की तस्वीर शेयर कर तुलना भी होने लगी. वही कुछ लोगों का कहना है कि कपड़े पहनाना तो ठीक है लेकिन किसी राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी को ऐसे कपड़े पहनाना शोभा नहीं देता. इसी के साथ यूजर्स गंदे- गंदे कमेंट कर रहे है.

अक्षय कुमार वीडियो में कचरे की थैलियों में फूलों की मालाएं, बोतलें और कपड़े उठाते नजर आए. वहीं, अमृता फडणवीस की तस्वीरें शेयर होते ही लोगों ने उनकी ड्रेस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. किसी ने इसे अनुचित कहा, तो किसी ने इसे उनकी निजी पसंद बताकर ट्रोलिंग का विरोध किया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल किया कि "कूड़ा उठाने के लिए ऐसे कपड़े पहनने का क्या लॉजिक है?" जबकि कुछ लोगों ने कहा कि सीएम की पत्नी को गरिमा बनाए रखनी चाहिए. दूसरी ओर, कई यूजर्स ने ड्रेस को लेकर उठे बवाल को बेवजह बताया और कहा कि "कपड़े उनकी पर्सनल चॉइस हैं, इस पर ट्रोलिंग बंद होनी चाहिए.

जब अमृता की अखिलेश की पत्नी से तुलना करने लगे यूजर्स

ट्रोलिंग के बीच कई यूजर्स ने अमृता फडणवीस की तस्वीरों की तुलना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से कर दी. एक ओर जहां डिंपल यादव की साड़ी पहने तस्वीरें वायरल हुईं, वहीं दूसरी ओर अमृता फडणवीस को "वेस्टर्न कल्चर" को बढ़ावा देने वाली करार दिया गया. एक यूजर ने लिखा कि 'दोनों ही सीएम की पत्नियां हैं, आपको किसका पहनावा अच्छा लगा?” वहीं दूसरे ने कहा कि 'तुलना लेवल वालों से की जाती है, डिंपल भाभी भारतीय सभ्यता में और यह वेस्टर्न कल्चर में.

एक यूजर ने लिखा कि, दोनों ही CM कि पत्नियां हैं, आपको किसका पहनावा अच्छा लगता है. ठाकुर साहब नाम के एक यूजर ने लिखा कि, हिन्दू संस्कारी देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फंडवीस, क्रांति कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कुछ लोग सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को उनके कपड़ों के कारण ट्रोल कर रहे हैं. मेरा मानना उनके क्या पहनना है ये वो तय करेंगी, समाज नही तय करेगा. कल जुहू बीच पर गणेश विसर्जन के बाद फैले कचरे को नामचीन हस्तियां सफाई का संदेश देने के लिए कचरा साफ कर रही थीं. इस काम में सुपरस्टार अक्षय कुमार, बिल्डर हीरानंदानी और अमृता फडणवीस भी जुड़ी थीं. अमृता फडणवीस ने स्किन टाइट स्पोर्ट्स वेर पहना हुआ था. वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने कपड़ो पर ट्रोल किया.

Somveer Sangwan नाम के यूजर ने लिखा कि, सफाई करते समय गटर की गैस से 3 दलितों की मौत हो जाती है अवॉर्ड ब्राह्मण सचिन तेंदुलकर ले जाता है. एक दलित बच्चे का बाप गटर में सफाई करते मर जाता है और अवॉर्ड ब्राह्मण CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ले जाती है. AZAMGARH WALE नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सुबह से देख रहा लोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ट्रॉल कर रहे है, अरे कम से कम पूरे कपड़े तो पहना है अमृता फडणवीस ने यहां सारा अली खान बिकनी पे घूम रही है तो कोई ट्रॉल नहीं कर रहा है क्यों? जो अर्धनग्न है ओ अच्छी है जो पूरे पहनी है ओ खराब है, गजब bakc*hodi हो रही है देश में.

एक यूजर ने लिखा, यह महिला CM देवेंद्र फडणवीस की धर्म पत्नी हैं जिनका नाम अमृता है जिनके बदन से चिपकी हुई पोशाक पहनी हुई है जो इन्हे शोभा नहीं देती है. क्या ये केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं? कई ने भद्दे-भद्दे कॉमेंट भी किए. विपिन नाम के यूजर ने लिखा, यह मोहतरमा एक राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस हैं. आप इनके कपड़े देखिए.. लाज-शर्म तो कुछ बची ही नहीं है. साथ में इनके पीछे सटे बुजुर्ग को देखिए. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के आधारित इसकी पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता.

India News
अगला लेख