दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में घने कोहरे से विजिबिलिटी कम, ट्रैफिक और उड़ानें प्रभावित; पहाड़ों में बिछी बर्फ की सफ़ेद चादर

दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ठंड अब और तेज हो रही है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और रात में काफी सर्दी लग रही है. बिहार में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Dec 2025 8:21 AM IST

देश भर में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पूरे उत्तर भारत में, खासकर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में, घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा असम और मेघालय जैसे राज्य भी शामिल हैं. साथ ही पहाड़ों में बर्फ़बारी से माहौल खुशनुमा हो गया है.

आईएमडी के अनुसार, असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक, जबकि उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे सड़कें और हवाई यात्रा पर असर पड़ सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें. इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि 28 दिसंबर तक बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति रह सकती है. मतलब दिन में भी काफी ठंड महसूस होगी. उत्तराखंड में भी 27 दिसंबर तक शीत दिवस की आशंका है. लोग गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलते समय सतर्क रहें. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ठंड अब और तेज हो रही है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और रात में काफी सर्दी लग रही है. आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा. साथ ही, घना कोहरा और खराब हवा की गुणवत्ता (AQI) लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. 28 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है, इसलिए ड्राइविंग करते समय सावधान रहें. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी लेवल  काफी हाई, यानी 90 से 95 प्रतिशत तक रह सकता है, जो कोहरे और स्मॉग को और घना बना देगा. कुल मिलाकर, दिन में आंशिक रूप से साफ आसमान रहेगा, लेकिन सुबह और शाम में ठंड और कोहरा परेशान करेगा. 

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को मौसम ज्यादातर शुष्क रहने का अनुमान है. लेकिन कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है, जिसके लिए अलर्ट जारी है. 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम पूरी तरह साफ रह सकता है, पर कोहरा फिर भी बना रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है और न्यूनतम तापमान फिर गिर रहा है. हाल ही में मेरठ में सबसे कम 4.6 डिग्री और इटावा में 4.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. कल भी कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी और कोहरा सुबह-सुबह परेशानी बढ़ाएगा। लोग बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें. 

बिहार में कल का मौसम

बिहार में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. शुक्रवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गया। खासकर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जैसे जिलों में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है. 

झारखंड में कल का मौसम

झारखंड के 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा रहा है. गुमला सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.8 डिग्री तक पहुंच गया. आईएमडी ने रांची, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है. 

जम्मू-कश्मीर का मौसम

जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया. सोनमर्ग सबसे ठंडा रहा, जहां minus 4.7 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 4.5 डिग्री तापमान था. आईएमडी ने 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, नए साल से पहले बदलाव के संकेत हैं 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, और 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. 

Similar News