दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार में तेज धूप और उमस से लोग बेहाल; जानें अन्य राज्य का हाल
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं. सितंबर के महीने में दिन के समय तेज धूप और उमस बनी रहेगी. उत्तराखंड में मानसून विदा हो चुका है. मानसून के जाते ही मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले कई दिनों से राज्य के लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो चुके थे.;
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से मौसम का मिज़ाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. जहां अभी तक तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब बादलों की लगातार आवाजाही के कारण मौसम काफी हद तक खुशनुमा और सुहावना हो गया है. धूप की तीखी चुभन कम हो गई है और उमस भी घटने लगी है, हालांकि गर्मी अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि 30 सितंबर से मौसम और राहत देने वाला हो जाएगा.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 30 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों का डेरा रहेगा. नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. यही नहीं, 1 अक्टूबर को भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं तापमान में गिरावट आने से मौसम और सुहावना बनेगा.
उत्तराखंड का हाल
उत्तराखंड में मानसून विदा हो चुका है. मानसून के जाते ही मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले कई दिनों से राज्य के लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो चुके थे. राजधानी देहरादून में रविवार को पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. न्यूनतम तापमान भी 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा था. इसकी वजह से दिन के साथ-साथ रातें भी काफी गर्म और उमसभरी हो गई थीं. हालांकि, सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी. बारिश के बाद देहरादून का अधिकतम तापमान घटकर 31 डिग्री सेल्सियस रह गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
यूपी में भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं. सितंबर के महीने में दिन के समय तेज धूप और उमस बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. आज यानी 30 सितंबर को यूपी के किसी भी इलाके में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 2 अक्टूबर के बाद से मौसम का रुख बदल सकता है और कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बिहार में बारिश की उम्मीद
बिहार के लोग भी इन दिनों तेज धूप और उमस से परेशान हैं. दिन का समय गर्म और रातें उमसभरी हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के आखिरी दिनों तक राहत की उम्मीद कम है. हालांकि, 1 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। 4 और 5 अक्टूबर को तो भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 4–5 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर बिहार सहित पूर्वी भारत में दिखेगा. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पर्वतीय इलाकों में भी तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहने का अनुमान है.