पुंछ के सुरनकोट में सेना कैंप में संदिग्ध धमाका, दो जवान गंभीर रूप से घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सोमवार शाम को एक सैनिक ग्रेनेड विस्फोट का शिकार हो गया. इस हादसे में भारतीय सेना का सिपाही भावेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब सिपाही अपने ड्यूटी पॉइंट पर चौकी गार्ड के रूप में तैनात था.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सोमवार शाम को एक सैनिक ग्रेनेड विस्फोट का शिकार हो गया. इस हादसे में भारतीय सेना का सिपाही भावेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब सिपाही अपने ड्यूटी पॉइंट पर चौकी गार्ड के रूप में तैनात था.
स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी किसी घटना का हिस्सा नहीं माना जा रहा है, लेकिन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
ग्रेनेड विस्फोट की घटना और सिपाही की शहादत
सुरनकोट इलाके में स्थित सेना कैंप में लगभग शाम 7:45 बजे अचानक ग्रेनेड फट गया. घटना के समय सिपाही चौधरी ड्यूटी पर तैनात था. अधिकारियों ने बताया कि यह एक दुर्घटनावश विस्फोट था और सिपाही की शहादत से पूरे कैंप में शोक की लहर दौड़ गई.
आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बढ़ाई गई
सुरनकोट क्षेत्र में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों की खबरों के कारण सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी थी. पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिलों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है.
हाल ही में आतंकियों के मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुंछ के मंडी इलाके में हिजबुल मुजाहिद्दीन समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. इस कार्रवाई में पुलिस ने तारिक, रियाज और शफी नामक तीन आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 एके राइफलें, 16 मैगजीन और बड़ी मात्रा में हथियार सामग्री बरामद की.
राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया. दिल्ली, मुंबई और झारखंड में एक साथ छापेमारी कर 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, जो ISIS से जुड़े थे. यह कार्रवाई पूरे देश में आतंकवाद विरोधी अभियान की गंभीरता को दर्शाती है.
सुरक्षा बल सतर्क, क्षेत्र में हाई अलर्ट
सुरक्षा बलों ने सुरनकोट और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही, सेना और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए कहा गया है. फिलहाल इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में हल्ले के मुताबिक है.