Begin typing your search...

दिल्ली BJP को मिला नया दफ्तर, आखिर बार-बार क्यों मोदी स्वदेशी की कर रहे बात? कार्यालय को लेकर क्या-क्या बोले PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कार्यालय सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि पार्टी और जनता को जोड़ने का प्रतीक है. मोदी ने कार्यकर्ताओं की कुर्बानियों और मेहनत को पार्टी की ताकत बताया और बार-बार स्वदेशी अपनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने दिल्ली और भाजपा के रिश्ते को सेवा और संस्कृति से जोड़कर पेश किया.

दिल्ली BJP को मिला नया दफ्तर,  आखिर बार-बार क्यों मोदी स्वदेशी की कर रहे बात? कार्यालय को लेकर क्या-क्या बोले PM
X
( Image Source:  BJP4India- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 29 Sept 2025 6:52 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और कुर्बानियों को पार्टी की सफलता की नींव बताया और दिल्ली और भाजपा के रिश्ते को सिर्फ शहर और पार्टी से अधिक सेवा और संस्कृति से जुड़ा बताया. मोदी ने कहा कि भाजपा की ताकत पिछले दशकों में कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और मेहनत का परिणाम है.

  1. पीएम मोदी ने कहा कि, 'नवरात्र के इन पावन दिनों में आज दिल्ली भाजपा को अपना नया कार्यालय मिला है. ये नए सपनों और नए संकल्पों से भरा पल है. मैं दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं.'
  2. उन्होंने आगे कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं. अटल जी, आडवाणी जी, नाना जी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, मुरली मनोहर जोशी जी... ऐसे अनेक व्यक्तित्वों के आशीर्वाद और परिश्रम से ये पार्टी आगे बढ़ी है. लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वटवृक्ष बना है, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था. तब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी. और उसी दौर में दिल्ली जनसंघ को भी वैद्य गुरुदत्त जी के रूप में अपना पहला अध्यक्ष मिला.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि, '1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई तो वीके मल्होत्रा जी को दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. आज दिल्ली भाजपा जिस मजबूती में है, वो बीते दशकों में हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम का परिणाम है. केदारनाथ साहनी जी, साहिब सिंह वर्मा जी, मदनलाल खुराना जी...ऐसे अनेक दिग्गज नेताओं ने हमें सेवा की अमिट राह दिखाई.'
  4. पीएम मोदी ने कहा कि, 'अरुण जेटली जी और सुषमा स्वराज जी जैसे कितने ही व्यक्तित्वों ने पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. दिल्ली और बीजेपी का संबंध सिर्फ एक शहर और पार्टी का नहीं है. ये संबंध सेवा, संस्कार और सुख-दुख की साथी होने का है. पहले जनसंघ के रूप में और फिर भाजपा के रूप में... हमारी पार्टी दिल्ली के दिल से, दिल्ली के हितों से जुड़ी रही है.'
  5. मोदी ने कहा कि, 'दिल्ली और बीजेपी का संबंध सिर्फ एक शहर और पार्टी का नहीं है. ये संबंध सेवा, संस्कार और सुख-दुख की साथी होने का है. पहले जनसंघ के रूप में और फिर भाजपा के रूप में... हमारी पार्टी दिल्ली के दिल से, दिल्ली के हितों से जुड़ी रही है.'
  6. पीएम मोदी ने कहा कि, 'आपातकाल के दौर में, दिल्ली के लोगों के साथ जनसंघ के नेताओं ने सत्ता के दमन के खिलाफ संघर्ष किया. 1984 में जिन सिख दंगों में दिल्ली की आत्मा पर मानवता पर एक भयंकर आघात हुआ... उस संकट काल में भी दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमारे सिख भाईयों की हर संभव रक्षा की. दिल्ली और बीजेपी का साथ... भावना का है, भरोसे का है.'
  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हमारे प्रत्येक कार्यालय का महत्व किसी देवालय या मंदिर से कम नहीं है। भाजपा के कार्यालय केवल भवन नहीं हैं; ये पार्टी को जमीनी स्तर और जनता की आकांक्षाओं से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सेतु हैं. भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए सरकार में है. यह कार्यालय उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है और इसे बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि दिल्ली भाजपा कार्यालय की पहचान इसकी सुविधाओं से नहीं, बल्कि जनता की सेवा के प्रति इसके अटूट समर्पण से परिभाषित हो.'
  8. पीएम मोदी ने कहा कि, 'एनडीए की सरकारों ने देश में सुशासन का एक नया मॉडल दिया है. हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमने देश की और देशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. हमने बड़े-बड़े घोटालों से देश को मुक्ति दिलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का विश्वास जगाया है. भाजपा के सुशासन का एक और मजबूत पहलू है। हमारी सरकारों का फोकस डिलिवरी पर है, और सामान्य जन की बचत बढ़ाने पर भी है.'
  9. प्रधानमंत्री ने भाजपा दफ्तर उद्घाटन बोले कि 2014 से पहले अगर एक सामान्य परिवार अपनी रोज की जरूरतों पर साल में 1 लाख रुपए अगर खर्च करता था तो उसे करीब 25 हजार रुपए टैक्स देना पड़ता था. हम 2017 में जीएसटी लेकर आए तो सामान सस्ते हुए, टैक्स भी कम हुआ और अब नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद एक लाख के खर्च पर उस परिवार को सिर्फ 5-6 हजार रुपए ही टैक्स देना पड़ेगा. इनकम टैक्स और जीएसटी... इन दोनों को मिला लें तो हर साल देशवासियों के करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होने वाली है.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि,'2014 तक हमारे देश में इनकम टैक्स का क्या हाल था... 2 लाख रुपए से ज्यादा की आय होने पर टैक्स लग जाता था. आज 12 लाख रुपए तक की इनकम पर भी टैक्स जीरो है. यही स्थिति goods और services पर लगने वाले टैक्स की भी थी.'
DELHI NEWS
अगला लेख