Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने विधायक दल के नेता- पढ़ें 29 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने विधायक दल के नेता- पढ़ें 29 सितंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Sept 2025 10:08 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 29 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 29 Sept 2025 10:08 PM

    पुंछ के सुरनकोट में सेना कैंप में संदिग्ध धमाका, दो जवान गंभीर रूप से घायल

    जम्मू संभाग के पुंछ जिले के सुरनकोट सब डिविजन के दाराबा इलाके में सेना कैंप में संदिग्ध धमाका हुआ है. दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.

  • 29 Sept 2025 9:53 PM

    हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने विधायक दल के नेता

    हरियाणा कांग्रेस ने मंगलवार को बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. पार्टी ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है. इन नियुक्तियों के साथ पार्टी ने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में संगठन और विधायकी दोनों मोर्चों पर नए उत्साह के साथ तैयारी की जाएगी. कांग्रेस हाईकमान का यह कदम प्रदेश में गुटबाजी को संतुलित करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश माना जा रहा है.

  • 29 Sept 2025 8:56 PM

    गृह मंत्रालय का बयान: लद्दाख मुद्दों पर ABL और KDA के साथ संवाद जारी रहेगा

    गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार हमेशा लद्दाख से जुड़े मामलों पर लेह की एपेक्स बॉडी (ABL) और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA) के साथ संवाद के लिए तैयार रही है. मंत्रालय ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति (HPC) के माध्यम से या किसी अन्य उपयुक्त मंच पर बातचीत का स्वागत किया जाएगा.

  • 29 Sept 2025 8:25 PM

    ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ, कहा- 'हमारा फिल्म व्यवसाय चोरी हो गया है'

    घरेलू फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए एक साहसिक कदम में, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. हॉलीवुड और विदेशी स्टूडियो की आलोचना करते हुए, ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका का फिल्म निर्माण व्यवसाय “विदेशी प्रोडक्शन्स” द्वारा चोरी कर लिया गया है, जो वैश्विक मनोरंजन बाजार में बड़े बदलाव का संकेत देता है.

  • 29 Sept 2025 8:09 PM

    UP PGT की परीक्षा स्थगित- 15,16 अक्टूबर होना था Exam

    उत्तर प्रदेश में PGT (Post Graduate Teacher) भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है.पहले यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को प्रयागराज में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.परीक्षा की नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन शिक्षा विभाग जल्द ही इसका आधिकारिक अपडेट जारी करेगा. दवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें ताकि नई तिथियों और परीक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेट रहें.

  • 29 Sept 2025 7:32 PM

    बिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर VIP मुखिया मुकेश सहानी का बयान, बोले- 'त्योहारों पर राजनीति करना सही नहीं'

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहानी ने कहा, "बीजेपी से क्या उम्मीद करें जो कहती है कि उन्होंने भगवान राम को लाया, जबकि भगवान राम हजारों सालों से हैं... त्योहारों आदि पर राजनीति करना सही नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह समय पर तय कर लिया जाएगा."

  • 29 Sept 2025 7:31 PM

    अहिल्यानगर हिंसा पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान का बयान: 'घृणा का जवाब हमेशा प्रेम से देना चाहिए'

    अहिल्यानगर घटना के संदर्भ में महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, "मैं मुस्लिम समुदाय को यह बताना चाहता हूँ कि अगर हम पैगंबर मोहम्मद की जिंदगी का अध्ययन करें, तो पाएंगे कि उन्होंने हमेशा घृणा का जवाब प्रेम से दिया. अगर ऐसा कोई घटना होती है, तो महाराष्ट्र में अच्छी सरकार और प्रशासन है. हमें सभी को प्रशासन के पास जाकर रिपोर्ट करना चाहिए. हमें ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देनी चाहिए जिससे समाज, देश या राष्ट्र का नाम बदनाम हो. ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए. मैंने स्थानीय पुलिस अधीक्षक से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि रंगोली बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. और जो भी हैं, चाहे उनकी कोई भी समुदाय हो, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी."

  • 29 Sept 2025 7:29 PM

    पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन के बाद 30 लोगों को किया हिरासत में, फील्ड में फ्लैग मार्च

    महाराष्ट्र के अहिल्यानगर पुलिस ने आज सुबह एक प्रदर्शन के दौरान उग्र हिंसा फैलने के बाद 30 लोगों को हिरासत में लिया. इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया.

  • 29 Sept 2025 7:27 PM

    दिल्ली पुलिस ने चैतन्यनंद सरस्वती मामले में आरोपी से लिया बयान, धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी हरि सिंह कोपकोटी को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया. यह कार्रवाई तब हुई जब एक पीड़िता की मां ने बताया कि 14 सितंबर को उसके पिता को धमकी भरा फोन कॉल आया था. पूछताछ में आरोपी हरि सिंह ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल चैतन्यनंद सरस्वती से मिला था, जब वह अपने परिचित के साथ दिल्ली आया था, जो पहले से ही आरोपी को जानता था.

    आरोपी ने बताया कि चैतन्यनंद के निर्देश पर उसने शिकायतकर्ता के पिता को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया और शिकायत वापस लेने को कहा. आरोपी के खिलाफ धारा 232/351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया. धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.

  • 29 Sept 2025 6:59 PM

    उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसा: 5 की मौत, परिवार को मिलेगा प्रशासन से सहायता

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. डीएम अनन्या झा ने बताया, "एक व्यक्ति, दो महिलाएं और दो बच्चे एक साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, जो एक कैरियर वाहन से टकरा गई. सभी पांचों घटनास्थल पर ही मृत पाए गए. कैरियर वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक अभी फरार है. वाहन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मृतकों के परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी."

India News
अगला लेख