Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: करूर हादसे के बाद विजय के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 29 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 29 Sept 2025 8:23 AM
एशिया कप ट्रॉफी और मैडल भारत लौटाए जाएं: बीसीसीआई सचिव की मांग
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नक़वी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एशिया कप ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे.
उन्होंने साफ किया कि बीसीसीआई ने इन पुरस्कारों को न लेने का निर्णय जरूर किया है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि नक़वी इन्हें अपने पास रखेंगे. सैकिया ने कहा कि ट्रॉफी और मेडल भारत के खिलाड़ियों का हक हैं और उन्हें बिना देरी लौटाना जरूरी है.
- 29 Sept 2025 8:22 AM
दिल्ली के महिपालपुर से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर इलाके से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल की इस कार्रवाई में पता चला कि दोनों आरोपी बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के पिछले दो साल से दिल्ली में रह रहे थे. पुलिस ने तत्काल एफआरआरओ (FRRO) दिल्ली की मदद से डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. अब्दुल अज़ीज़ मियां (46), निवासी टंगाइल, बांग्लादेश और मो. रफीकुल इस्लाम (29), निवासी गाजीपुर, बांग्लादेश के रूप में हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों दिल्ली में किन गतिविधियों में शामिल थे और यहां किसकी मदद से रह रहे थे.
- 29 Sept 2025 8:22 AM
पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले, 47 पर जुर्माना और 49 पर FIR
पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार तक प्रदेश में कुल 90 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 नए मामले केवल एक दिन में सामने आए. सबसे ज्यादा 51 मामले अमृतसर जिले से रिपोर्ट किए गए हैं. अब तक पराली जलाने के 47 मामलों में कुल 2.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इसके अलावा, 49 मामलों में BNS की धारा 223 के तहत FIR दर्ज की गई है. वहीं 32 मामलों में किसानों की जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की गई है. रेड एंट्री के बाद किसान अपनी जमीन को न तो बेच सकता है, न ही गिरवी रख सकता है और न ही उस पर लोन ले सकता है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद राज्य में पराली जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
- 29 Sept 2025 7:15 AM
करूर हादसे के बाद विजय के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
तमिल अभिनेता और नेता विजय को चेन्नई स्थित उनके नीलांकरै आवास पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. मौके पर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों की टीम को तैनात किया गया तथा पूरे घर और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. फिलहाल धमकी की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
यह धमकी उस वक्त आई है जब 27 सितंबर को करूर में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली के दौरान मची भगदड़ में मौत का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है. हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद विजय के घर की सुरक्षा पहले से और ज्यादा बढ़ा दी गई है.