दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. उत्तर भारत में सर्दी की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन इसी के साथ बारिश और तेज मौसमी गतिविधियों की आहट भी सुनाई देने लगी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.;
Weather Update
(Image Source: AI: Sora )मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. उत्तर भारत में सर्दी की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन इसी के साथ बारिश और तेज मौसमी गतिविधियों की आहट भी सुनाई देने लगी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में जहां हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है.
पहाड़ी इलाकों का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी, 2026 को वेस्टर्न हिमालयन क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
नॉर्थ-वेस्टर्न इंडिया के मैदानी इलाकों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा. यहां कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, ओले गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली में 23 जनवरी को बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, यानी 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आसमान में बिजली कड़कने की भी संभावना है.
यूपी और राजस्थान में भी बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 और 24 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली चमकने की भी संभावना बनी रहेगी. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में 23 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 26 से 28 जनवरी, 2026 के बीच नॉर्थ-वेस्ट इंडिया को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद के दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. फिर एक बार तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.