कैसे करें नकली AI वीडियो की पहचान? अपने फैमिली WhatsApp Group में भेजें ये VIDEO
साइबर ठग बूढ़े बुजुर्ग लोग या कम पढ़ें-लिखे जिनको AI की उतनी जानकारी नहीं है आजकल अपना शिकार बना रहे हैं. जानिए कैसे आप नकली AI वीडियो की पहचान कर सकते हैं?;
fake AI videos
(Image Source: AI: Sora )आज के समय में जहां एक तरफ AI ने बहुत से कामों को इंसानों के लिए काफी आसान बना दिया है तो वहीं AI के चलते काफी जिंदगियां बर्बाद और लोगों के साथ फ्रोड भी हो रहा है. AI से डीपफेक वीडियो, भड़काऊ तस्वीरें और अश्लील कंटेंट भी काफी ज्यादा बनाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. जिनसे हर कोई बचना चाहता है लेकिन कई बार लोग इन सबका शिकार भी बन जाते हैं.
खासकर बूढ़े बुजुर्ग लोग या कम पढ़ें-लिखे जिनको AI की उतनी जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ साइबर ठग भी इस तरह के लोगों को ही अपना निशाना बनाते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर thevarunmayya नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे आप नकली AI वीडियो की पहचान कर सकते हैं?
कैसे करें नकली AI वीडियो की पहचान?
दरअसल कई बार AI से नकली पुलिस का वीडियो बनाकर लोगों को डराया जाता है तो कुछ तस्वीरें और लिंक शेयर करके फ्रॉड करने की कोशिश की जाती है. जिसमें लोग आसानी से फंस जाते हैं. इसके बचाव के लिए ही इंस्टाग्राम पर thevarunmayya ने एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें :50 हजार बनेंगे 1 लाख! PFC बॉण्ड दे रहा FD से भी ज्यादा रिटर्न, समझ लीजिए इसका पूरा गणित
जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे नकली AI वीडियो की पहचान करें? इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि इसे अपने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें ताकि आपके माता-पिता को पता चल सके कि नकली AI वीडियो की पहचान कैसे करें.
कौन हैं Varun Mayya?
वरुण माया एक एंटरप्रेन्योर हैं. जो @yaas.media, @aeosgroup, @aeos.labs और @aeosgamesofficial जैसी कंपनियों के फाउंडर हैं. अक्सर वरुण माया को टेक से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए देखा जाता है. वरुण माया गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी इंटरव्यू कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर वरुण माया के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स है.