ठंड के बीच बारिश का डबल अटैक, दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में IMD का अलर्ट; 24 घंटे में बदलेगा मौसम
Weather Report: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण से जूझ रहे लोगों के लिए अब बारिश और बर्फबारी की दस्तक होने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट
Weather Report: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण से जूझ रहे लोगों के लिए अब बारिश और बर्फबारी की दस्तक होने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की है.
शीतलहर के बीच बारिश और तेज हवाओं की एंट्री से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई जगहों पर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ेगी ठंड
राजधानी दिल्ली में लंबे समय से जारी ठंड, कोहरा और खराब वायु गुणवत्ता के बाद अब बारिश राहत और परेशानी दोनों लेकर आ सकती है. IMD के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी.
यूपी-बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम तेजी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी के अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, मथुरा, टुंडला, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वहीं बिहार के गया, जहानाबाद, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और पूर्णिया में शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने 23 से 25 जनवरी के बीच दोनों राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है.
कश्मीर में होगी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. 22 से 24 जनवरी और फिर 26 से 28 जनवरी के बीच एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.





