Gold Silver Price Today: सोना पहली बार ₹1.52 लाख पार, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; आखिर क्यों बढ़ रही कीमती धातुओं की कीमत?
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. कमजोर रुपये और ग्लोबल टेंशन के कारण सोना ₹1.52 लाख और चांदी ₹3.27 लाख के पार पहुंच गई।
सोना और चांदी में जबरदस्त उछाल
Gold Silver Price Today: साल 2026 की शुरुआत होते ही सोना और चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया है. घरेलू वायदा बाजार MCX पर दोनों कीमती धातुएं इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. पहली बार सोने का भाव ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है, जबकि चांदी ने भी ₹3.27 लाख प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बना दिया.
MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला सोने का वायदा मंगलवार, 20 जनवरी को ₹1,52,500 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया. आज सोना ₹1,45,500 पर खुला था और दिन में तेज उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर तक चला गया. दोपहर 2:45 बजे के आसपास सोना ₹1,49,100 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
चांदी ने भी बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी जबरदस्त तेजी दिखाई. MCX पर 5 फरवरी 2026 के लिए चांदी का वायदा ₹3,27,998 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया. आज चांदी की शुरुआत ₹3,06,499 से हुई थी, जबकि दोपहर 2:55 बजे के आसपास यह ₹3,16,396 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
IBJA पर सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट
वायदा बाजार के साथ-साथ IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के रियल-टाइम रेट्स पर भी असर दिख रहा है. 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) की कीमत ₹1,46,375, 22 कैरेट सोना (10 ग्राम) की कीमत ₹1,45,789 और 1 किलो चांदी की कीमत ₹3,04,863 हो गई. ये दरें सुबह की हैं.
क्यों आसमान छू रहे हैं सोना-चांदी के भाव?
- सोने और चांदी में आई इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे ग्लोबल और घरेलू दोनों कारण हैं;
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर नए कदम और फ्रांस, जर्मनी, UK समेत 8 यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाने की योजना
- जून 2026 तक टैरिफ बढ़कर 25% होने की आशंका और इसके जवाब में यूरोप की ओर से $100 बिलियन से ज्यादा अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ की तैयारी
- NATO देशों के बीच ट्रेड वॉर का डर
- निवेशकों का रुझान फिर से सेफ हेवन एसेट्स (सोना-चांदी) की ओर
कमजोर रुपया भी बना बड़ा कारण
2026 की शुरुआत से ही भारतीय रुपया दबाव में है. NSE पर USD/INR जनवरी फ्यूचर्स 91 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, यानी इस साल अब तक रुपये में ₹1 से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. कमजोर रुपया + मजबूत ग्लोबल गोल्ड प्राइस = घरेलू बाजार में सोने-चांदी को डबल फायदा
चांदी में और तेजी के संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड, ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती जरूरत के चलते चांदी आने वाले महीनों में और नई ऊंचाइयां छू सकती है.





