दिल्ली पुलिस पेपर लीक कांड के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है. अरबों रुपये के सालाना सरकारी बजट पर चलने वाला एसएससी क्या वाकई परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने में नाकाम हो चुका है? इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस भर्ती सेल के पूर्व सदस्य और रिटायर्ड डीसीपी एल.एन. राव ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम-इनवेस्टिगेशन) संजीव चौहान के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उनका कहना है कि एसएससी और परीक्षा आयोजित करने वाली निजी एजेंसियों की मिलीभगत के बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होना असंभव है. एल.एन. राव, जो वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ क्रिमिनल लॉयर भी हैं, ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सीबीआई जांच करा दी जाए, तो करोड़ों बेरोजगार युवाओं का भविष्य बचाया जा सकता है.