दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार, यूपी-बिहार में बढ़ी ठंड; कई जगह शीतलहर का असर शुरू
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. सुबह के समय कोहरा और रात में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. अधिकांश राज्यों में दिसंबर से पहले ही सर्दी का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.;
देश के उत्तरी हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसका सीधा असर मैदानी राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और हरियाणा पर पड़ रहा है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन के समय थोड़ी धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात के वक्त ठंड का असर काफी बढ़ गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल ठंड के साथ प्रदूषण की समस्या भी गंभीर बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 407 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. शहर में धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ी
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. सुबह के समय कोहरा और रात में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिन के वक्त धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन देर शाम और रात में शीतलहर की स्थिति बन रही है. लखनऊ, कानपुर, झांसी और वाराणसी जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. गांवों में तो ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है.
राजस्थान में ठंडा और शुष्क मौसम
राजस्थान में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य भर में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान में लगातार गिरावट जारी है. सीकर और झुंझुनू जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी तापमान और गिर सकता है.
बिहार में ठंड ने ली दस्तक
बिहार में भी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और सुबह-शाम का मौसम काफी ठंडा हो गया है. राजधानी पटना समेत भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में लोग सर्द हवाओं से बचने के लिए अलाव जलाते दिखाई दे रहे हैं. न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है. अगले कुछ दिनों में बिहार के कई हिस्सों में पारा और गिरने की संभावना है, जिससे शीतलहर का असर और तेज होगा.