बोइंग 737 के रडार सिस्टम पर गहराया संकट, अमेरिका के बाद DGCA ने भी दे डाली चेतावनी

Boeing Rudder Issue: बोइंग 737 के जाम रडार सिस्टम पर अमेरिकी चेतावनी के बाद DGCA ने भी इस पर चिंता जाहिर की है. बोइंग 737 के रडार सिस्टम में लगातार आ रही समस्या की वजह से उड़ान को लेकर दुर्घटना की आशंका पर चर्चाएं तेज है. हो सकता आने वाले समय में या तो इसमें सुधार हो या फिर कंपनियों को इससे किनारा करना पड़ सकता है.;

Boeing Rudder Issue
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Oct 2024 2:26 PM IST

Boeing Rudder Issue: कुछ बोइंग 737 विमानों में रडार सिस्टम के जाम होने को लेकर भारतीय विमानन नियामक (Indian aviation regulator) ने चिंता जताई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बोइंग 737 विमान का संचालन करने वाली कुछ एयरलाइनों के लिए जाम या प्रतिबंधित रडार नियंत्रण प्रणाली के संभावित जोखिम को लेकर वार्निंग दी है.

बोइंग 737 विमानों में इससे पहले रडार नियंत्रण प्रणाली के जाम होने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने भी चेतावनी दी थी. विमानों में रडार एक प्राथमिक तंत्र है जो जेट की गति को नियंत्रित करता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर देश में बोइंग 737 सीरीज के विमानों का संचालन करते हैं. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इन एयरलाइनों से सुरक्षा जोखिम आकलन करने तथा कुछ प्रकार की इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग बंद करने को कहा है.

DGCA की वार्निंग

DGCA ने एक बयान में कहा, 'सभी उड़ान कर्मचारियों को एक सर्कुलर/एडवाइजरी के माध्यम से रडार नियंत्रण प्रणाली के जाम या प्रतिबंधित होने की संभावना के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. इसे लेकर उचित निवारण के बारे में सूचित किया जाना चाहिए.' DGCA ने इन ऑपरेटरों को सुरक्षा जोखिम जांच करने और कुछ प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग को बंद करने के लिए कहा है.

VIP स्क्वाड्रन का हिस्सा है बोइंग 737

बोइंग 737 विमान भारत में व्यापक रूप से संचालित होने वाला एक विरासत विमान है. भारतीय वायु सेना भी बोइंग 737 विमान का संचालन करती है और यह वीआईपी स्क्वाड्रन का हिस्सा है. यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी 737 विमानों पर उड़ान भरते हैं. 

Similar News