कॉर्पोरेट में ही क्यों इतने ज्यादा Extra Marital Affair? सोशल पर लड़की के 57 सेकेंड के वीडियो ने मचाया हल्ला; पढ़ें यूजर्स की कमेंट

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 57 सेकेंड का वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक युवती अपने मेट्रो सफर के दौरान देखे गए कॉरपोरेट कल्चर और सीक्रेट ऑफिस अफेयर पर तीखा तंज कसती नजर आ रही है. वीडियो में वह जिस सहज लेकिन चुभने वाले अंदाज में पूरी घटना बयान करती है.;

( Image Source:  X/ @mahsharfatima86 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 57 सेकेंड का वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक युवती अपने मेट्रो सफर के दौरान देखे गए कॉरपोरेट कल्चर और सीक्रेट ऑफिस अफेयर पर तीखा तंज कसती नजर आ रही है. वीडियो में वह जिस सहज लेकिन चुभने वाले अंदाज में पूरी घटना बयान करती है, उसने हजारों लोगों को हंसने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया है.

यह वीडियो सिर्फ एक मजेदार किस्सा नहीं, बल्कि शहरी कामकाजी जीवन की उस सच्चाई को सामने लाता है, जहां रिश्ते भावनाओं से ज्यादा प्लानिंग और मैनेजमेंट का हिस्सा बनते जा रहे हैं. मेट्रो में सुनी गई एक फोन कॉल कैसे भरोसे, शादी और ऑफिस कल्चर पर सवाल खड़े कर देती है, यही इस वायरल क्लिप की सबसे बड़ी खासियत है.

मेट्रो सफर में सुना ‘ऑफिस रोमांस’ का किस्सा

वीडियो में लड़की बताती है कि मेट्रो में उसके बगल में बैठी एक महिला फोन पर बेहद प्यार भरे लहजे में किसी से बात कर रही थी. बातचीत में बार-बार एक नाम सामने आया सचिन सर. नाम लेते ही आवाज में घुली मिठास साफ महसूस की जा सकती थी, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि मामला सिर्फ प्रोफेशनल नहीं है.

पति का फोन आते ही बदला लहजा

लड़की आगे बताती है कि कुछ ही मिनटों बाद उसी महिला के पति का फोन आता है. जैसे ही कॉल रिसीव होती है, आवाज का पूरा टोन बदल जाता है "हां, पहुंच गई हूं. आ जाऊंगी." इस अचानक आए बदलाव ने पूरे ऑफिस अफेयर की हकीकत को और भी साफ कर दिया.

शादीशुदा ‘सचिन सर’ और सीक्रेट ट्रिप प्लान

कहानी यहीं खत्म नहीं होती. उसी बातचीत में यह भी सामने आता है कि सचिन सर खुद भी शादीशुदा हैं. दोनों इतनी चालाकी से ट्रिप प्लान कर रहे थे कि किसी को शक न हो. पहले आसपास की जगह घूमने का प्लान, ताकि मेरे पति और आपकी पत्नी को लगे सब ठीक है” यहां तक कि यह भी तय किया जा रहा था कि घरवालों का मूड खराब न हो, वरना चारों का मूड खराब हो जाएगा. यह सब सुनकर वीडियो बनाने वाली लड़की झुंझलाते हुए कहती है फसाद की जड़ तुम दोनों ही हो. उसका यह वाक्य सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि यही इस पूरी कहानी का सार भी है.

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वीडियो वायरल?

इस वीडियो को एक्स @RajveerIND अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया "अगर लोग अपने सीक्रेट ऑफिस रोमांस की तुलना में अपने काम पर आधा भी ध्यान दें, तो हर कोई अमीर हो जाएगा."

यह वायरल वीडियो महज गॉसिप नहीं, बल्कि आज के शहरी समाज की सच्चाई को दर्शाता है. जहां रिश्ते अब इमोशन नहीं, बल्कि मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनते जा रहे हैं और भरोसा सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहा है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि युवा पीढ़ी यह सब देखकर क्या सीख रही है?

Similar News