INDIA गठबंधन से बाहर होगी कांग्रेस, क्या है आप नेताओं की नाराजगी का कारण?
Congress Vs AAP: एक तरफ जहां कांग्रेस से नेतृत्व में ममता बनर्जी को सौंपने को उठने की चल रही है तैयारी तो वहीं दूसरी ओर से आम आदमी पार्टी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर करने का रास्ता दिखा रही है.;
Congress Vs AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच की दूरियां अब खुलकर सामने आने लगी हैं और इसका असर विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया पर भी देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस से इस कदर नाराज है कि वो इसे विपक्षी गठबंधन से ही बाहर करने का मन बना चुकी है.
आम आदमी पार्टी (आप) की कांग्रेस से नाराजगी का मुख्य कारण कांग्रेस द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी बताई जा रही है. यह स्थिति विपक्षी एकता के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है, क्योंकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बनने के बाद दोनों ही पार्टियां अकेले ही चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस से क्यों भड़की आप?
ममता बनर्जी को नेतृत्व सौंपने की चर्चाएं यह संकेत देती हैं कि गठबंधन में नेतृत्व को लेकर भी असहमति है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की मांग और नए गठबंधन की बात करना इस बात को और पुख्ता करता है कि इंडिया गठबंधन में गहरी दरारें उभर रही हैं.
अगर यह मतभेद सुलझाए नहीं गए, तो इसका असर विपक्ष की चुनावी संभावनाओं पर पड़ सकता है. इन दलों को अगर मजबूत गठबंधन बनाना है, तो आपसी विवादों को हल करने और एकता बनाए रखने के लिए संवाद और समझौते का रास्ता अपनाना होगा.
दिल्ली में आप पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है और दिल्ली की सभी सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. दिल्ली में मुफ्त योजनाओं को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. बुधवार को चढ़ते सियासी पारे के बीच यूथ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यूथ कांग्रेस ने 25 दिसंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ये शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत को लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316, 317 के तहत मामला दर्ज कराया है.