पश्चिम बंगाल के कोल माइंस में हुए ब्लास्ट में 7 मजदूरों की मौत, डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ों से भरी थी खदान

बंगाल के कोल माइन में सोमवार को ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट के कारण 7 लोगों कर्मियों के मौत की जानकारी सामने आई है. साथ ही कई कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं घटना के बाद स्थानिय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.;

( Image Source:  Social Media X: PTI Visuals )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Oct 2024 2:55 PM IST

पश्चिम बंगाल के वीरभूम लोकपुर एरिया में स्थित गंगारामचक कोल माइंस में विस्फोट की जानकारी सामने आई है. इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है. 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

विस्फोट से मची अफरा-तफरी

विस्फोट इतना भयानक था कि इसके कारण काफी झटका लगा है. वहीं अचानक हुए इस ब्लास्ट के मौके पर मौजूद कई कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित स्थानों को खोज रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट कोयले को पिरोने के काम के दौरान अचानक हुआ. इससे कई कर्मचारी घायल हुए. इसके बाद मची अफरा-तफरी में मौके पर मौजूद जीएमपीएल के कई अधिकारी और कर्मचारी भाग गए. कोयला खदान में बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थीं.

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

वहीं घटना पर स्थानिय पुलिस ने जानकारी देते हुए रेस्क्यू करना शुरू किया. साथ ही फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों को बाहर निकालते हुए रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की. घटनास्थल पर BJP के स्थानिय विधायक भी निगरानी के लिए मौजूद थे. पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है.

विस्फोट का क्या है कारण?

इस विस्फोट के पीछे के कारण की अगर बात की जाए तो फिलहाल आधिकारिक तौर जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय अधिकारियों ने इस विनाशकारी घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों को सहायता देने का वादा किया है. वहीं घटनास्थल पर बीजेपी के विधायक भी मौजूद रहे.

यह है मृतकों के नाम

रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में जयदेव मुर्मू, मंगल मरांडी, सोमलाल हेम्ब्रम, जूडू मरांडी, रूबीलाल मुर्मू और अमित सिंह के साथ पलाश हेम्ब्रम का नाम सामने आया है. बताया गया कि मृतकों की उम्र 30 साल से 35 साल के बीच है. वहीं घायलों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. आशंका है कि यह संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है.

Similar News