18 साल तक के बच्चे नहीं खेल सकेंगे रियल मनी गेम्स, Online Gaming पर तमिलनाडु सरकार का एक्शन
Real Money Games Ban: तमिलनाडु सरकार ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए रियल मनी गेम्स पर बैन लगा दिया है. नियम में बताया गया कि कंपनियों को अब ऐप्स के लॉगिन पेज पर यह चेतावनी देनी होगी कि 'ऑनलाइन गेमिंग नशे की लत हो सकती है.' यह केंद्र सरकार के आईटी अधिनियम 2021 के गेमिंग संशोधनों के अनुसार है.;
Online Gaming: देश भर में बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग की लत लगती जा रही है. पढ़ाई से ज्यादा समय वह लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पर घंटों गेम खेलकर बिताते हैं. कई बार इन गेम्स में लेवल पार करने या नए टूल के इस्तेमाल के लिए पैसे भी लगाने पड़ते हैं. अब तमिलनाडु सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु सरकार ने नाबालिगों के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स खेलने पर बैन लगा दिया है. यह फैसला तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी की ओर से लिया गया है. तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग प्राधिकरण (रियल मनी गेम्स) विनियम, 2025, के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर यह प्रतिबंध लगाया है.
KYC करना जरूरी
नियमों के अनुसार, गेमिंग अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को KYC करनी पड़ेगी. लॉगिन को आधार-आधारित सत्यापन का उपयोग करके प्रमाणित किया जाना चाहिए, जिसमें लिंक किए गए फोन नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) शामिल है. कंपनी को केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया लागू करनी होगी. साथ ही कोई यूजर लगातार एक घंटे से अधिक समय तक खेलता है तो पॉप-अप चेतावनी का मैसेज स्क्रीन पर दिखाना होगा. ये मैसेज यूजर्स को उनके खेलने के समय के बारे में बताने के लिए हर 30 मिनट में फिर से दिखाई देंगे.
यूजर्स को करना होगा अलर्ट
नियम में बताया गया कि कंपनियों को अब ऐप्स के लॉगिन पेज पर यह चेतावनी देनी होगी कि 'ऑनलाइन गेमिंग नशे की लत हो सकती है.' जब भी कोई पैसे जमा करे तो ऐप को उनकी खर्च की लिमिट और पुरानी हिस्ट्री दिखानी होगी, जिससे उन्हें पता हो कि उन्होंने गेम में कितना पैसा लगाया है. ये नियम सिर्फ उन गेम्स पर लागू होंगे, जहां खिलाड़ी पैसे या सामान लगाकर जीतने की उम्मीद करते हैं. यह केंद्र सरकार के आईटी अधिनियम 2021 के गेमिंग संशोधनों के अनुसार है.
सुबह 5 बजे तक गेम पर बैन
तमिलनाडु में रियल मनी गेम्स प्लेटफॉर्म को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान लॉगिन की अनुमति नहीं होगी. साथ ही बच्चों को ऐसे गेम खेलने से रोका जाएगा. कंपनियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे यूजर्स के लिए रोजाना, हफ्ते और महीने की खर्च की लिमिट तय करने का ऑप्शन दें.