ChatGPT Go अब भारत में एक साल के लिए फ्री: जानिए क्या है इसमें खास और आप कैसे उठा सकते हैं फायदा
OpenAI ने भारत में अपने पेड चैटबॉट वर्जन ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री कर दिया है. यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू हुआ है और इसका फायदा वे सभी भारतीय यूज़र उठा सकते हैं जो इस लिमिटेड प्रमोशनल पीरियड में साइन अप करेंगे. ChatGPT Go, OpenAI के लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर आधारित है, जिसमें यूज़र्स को ज़्यादा मैसेज लिमिट, तेज़ रिस्पॉन्स, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और लॉन्ग मेमोरी जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं.;
भारत में डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी खबर है. OpenAI ने घोषणा की है कि उसका पेड वर्जन ChatGPT Go अब पूरे एक साल तक भारत में फ्री उपलब्ध रहेगा. ये ऑफर मंगलवार, 4 नवंबर से शुरू हो गया है. यानी जो यूज़र इस लिमिटेड-टाइम प्रमोशनल पीरियड के दौरान साइन अप करेंगे, उन्हें पूरे एक साल के लिए ChatGPT Go का फ्री एक्सेस मिलेगा.
OpenAI ने हाल ही में भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं. कंपनी के मुताबिक, भारत में ChatGPT के यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर अगस्त में सर्विस लॉन्च होने के बाद सिर्फ एक महीने में पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी.
क्यों भारत में फ्री हुआ ChatGPT Go?
कंपनी ने कहा कि भारत में यूज़र्स के “उत्साह और क्रिएटिविटी” को सेलिब्रेट करने के लिए यह कदम उठाया गया है. OpenAI का पहला DevDay Exchange Event भी 4 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है, और इसी मौके पर ChatGPT Go को एक साल के लिए मुफ्त करने की घोषणा की गई.
क्या है ChatGPT Go और इसमें क्या मिलेगा फ्री यूज़र्स को
ChatGPT Go, OpenAI के फ्लैगशिप चैटबॉट का अपग्रेडेड वर्जन है. इसे खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया था जो ChatGPT के बेसिक फ्री वर्जन से ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं लेकिन बहुत महंगा सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते.
Go वर्जन में यूज़र्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं -
- ज़्यादा मैसेज लिमिट
 - तेज़ और स्मार्ट रिस्पॉन्स
 - इमेज जनरेशन की सुविधा
 - फाइल अपलोड और एनालिसिस
 - लॉन्ग मेमोरी सपोर्ट, जिससे चैटबॉट पिछले कन्वर्सेशन को याद रख सके
 
ChatGPT Go को OpenAI के लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर चलाया गया है, जो पहले की तुलना में तेज़, ज्यादा सटीक और समझदार है. इससे यूज़र्स अब जटिल सवालों के जवाब, कोडिंग प्रोजेक्ट, स्टडी असिस्टेंस या क्रिएटिव राइटिंग जैसी गतिविधियों में और बेहतर अनुभव पा सकेंगे.
कौन उठा सकता है इस फ्री ऑफर का फायदा
OpenAI ने स्पष्ट किया है कि ये ऑफर सभी भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध रहेगा जो 4 नवंबर से शुरू हुए प्रमोशनल पीरियड के दौरान साइन अप करेंगे. सिर्फ नए ही नहीं, बल्कि मौजूदा ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स भी इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि मौजूदा यूज़र्स को यह फ्री एक्सेस कैसे मिलेगा, इसके विवरण जल्द जारी किए जाएंगे.
OpenAI का यह कदम भारत में अपने बढ़ते डेवलपर और टेक कम्युनिटी बेस को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. आने वाले महीनों में ChatGPT Go के फ्री एक्सेस से लाखों भारतीय यूज़र्स को उन्नत AI टूल्स का उपयोग करने का मौका मिलेगा - वह भी बिना किसी खर्च के.