CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की आ गई नई डेट्स, टाइम टेबल और शेड्यूल जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी है. कुछ प्रशासनिक कारणों से पहले 3 मार्च 2026 को निर्धारित कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब इनकी नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से 3 मार्च 2026 को होने वाली दोनों कक्षाओं की कुछ परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया था. अब इन परीक्षाओं की नई तारीखें तय कर दी गई हैं. सीबीएसई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, जो विषय पहले 3 मार्च 2026 को होने वाले थे, उन्हें अब नई तारीखों पर आयोजित किया जाएगा.

कक्षा 10 के उन विषयों की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को होगी, जबकि कक्षा 12 के विषय की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को होगी. बाकी सभी परीक्षाओं की तारीखें पहले की तरह ही रहेंगी. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित समय-सारिणी को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहां से पूरी डेट शीट की पीडीएफ फाइल आसानी से मिल जाएगी. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं के पेपर कब होंगे?

नए टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 की क्षेत्रीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं के पेपर अब 11 मार्च 2026 को होंगे. इनमें तिब्बती, भोटी, भुटिया, बोडो, तांगखुल, मिजो, कश्मीरी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश और बहासा मलयू जैसे विषय शामिल हैं. इनके साथ ही कुछ अन्य वैकल्पिक विषय जैसे एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी और एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस का पेपर भी इसी दिन होगा. वहीं, कक्षा 12 में लीगल स्टडीज का पेपर अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा. यह पहले 3 मार्च को होने वाला था. इस बार पहली बार कक्षा 10 की परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. मुख्य थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर मार्च तक चलेंगी, और कुछ मामलों में दूसरा चरण भी होगा.  कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2026 तक चलेंगी. कक्षा 12 की परीक्षाएं दो शिफ्टों में हो सकती हैं – सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक या 12:30 बजे तक. 

सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा का नया शेड्यूल

17 फरवरी: मैथमेटिक्स (स्टैंडर्ड और बेसिक)

18 फरवरी: रिटेलिंग, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट्स, टूरिज्म, एग्रीकल्चर आदि स्किल सब्जेक्ट्स

20 फरवरी: ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग एंड सेल्स आदि

21 फरवरी: इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर या कम्युनिकेटिव)

23 फरवरी: फ्रेंच

24 फरवरी: उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मराठी आदि भारतीय भाषाएं

25 फरवरी: साइंस

26 फरवरी: होम साइंस

27 फरवरी: कंप्यूटर एप्लीकेशंस, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संस्कृत आदि

2 मार्च: हिंदी

5 मार्च: पेंटिंग

6 मार्च: सिंधी, मलयालम, ओडिया, असमिया, कन्नड़ आदि

7 मार्च: सोशल साइंस

9 मार्च: तेलुगु, अरेबिक, रशियन, नेपाली आदि

11 मार्च: तिब्बती, जर्मन, जापानी, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, बहासा मलयू, बोडो, भुटिया आदि क्षेत्रीय/विदेशी भाषाएं और बुक कीपिंग, बिजनेस आदि. 

सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा का नया शेड्यूल-

कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर मुख्य रूप से 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी, लेकिन एक पेपर 10 अप्रैल को होगा.

20 फरवरी: फिजिक्स

21 फरवरी: बिजनेस स्टडीज

23 फरवरी: साइकोलॉजी

26 फरवरी: ज्योग्राफी

28 फरवरी: केमिस्ट्री

9 मार्च: मैथमेटिक्स या एप्लाइड मैथमेटिक्स

12 मार्च: इंग्लिश (कोर और इलेक्टिव)

14 मार्च: होम साइंस

16 मार्च: हिंदी (इलेक्टिव और कोर)

18 मार्च: इकोनॉमिक्स

20 मार्च: मार्केटिंग

23 मार्च: पॉलिटिकल साइंस

27 मार्च: बायोलॉजी

28 मार्च: अकाउंटेंसी

30 मार्च: हिस्ट्री

4 अप्रैल: सोशियोलॉजी

10 अप्रैल: लीगल स्टडीज

छात्रों को सलाह है कि वे नियमित रूप से सीबीएसई की वेबसाइट चेक करते रहें, क्योंकि वहां से सबसे सटीक और नवीनतम जानकारी मिलेगी. अच्छी तैयारी करें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें!. 

Similar News