कार लेना होगा महंगा, UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ी... आज से होंगे ये 14 बड़े बदलाव
Rules Change From 1st January : आज से नए साल 2025 का आगाज हो गया है. यह साल कई बड़े बदलावों का गवाह बनने वाला है, जो हमारी जिंदगी पर असर डालेंगे. इस साल जहां कार लेना महंगा हो गया है, वहीं यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की लिमिट बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही प्रदूषण के लिए भी कड़े नियम बना दिए गए हैं. आइए इस साल होने वाले 14 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं...;
New Rules From 1st January : नए साल 2025 का आगाज हो गया है. आज यानी 1 जनवरी से कई चीजें बदल गई हैं. चाहें प्रदूषण नियमों का कड़ा होना हो या टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा का रिटायरमेंट हो, पांचवी और आठवीं कक्षा में छात्रों को फेल होने पर प्रमोट नहीं करना हो या यूपीआई के जरिए लेनदेन को बढ़ाना हो.. कई बदलाव हमें नए साल से देखने को मिल रहे हैं. इसलिए आपको इन चीजों के बारे में जानना जरूरी है.
नए साल यानी 2025 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं और इसका आपका आप क्या असर होगा, आइए जानते हैं...
1- यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की लिमिट बढ़ी
नए साल यानी 1 एक जनवरी से आप यूपीआई के जरिए 10 हजार तक पेमेंट कर सकेंगे. अभी फोन से यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5 हजार रुपये है.
2- अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण
पूर्व अग्निवीरों को 2025 से CISF और BSF में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही, उन्हें फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट दी जाएगी. अभी 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है.
3- कोचिंग सेंटर्स में 16 साल होने पर ही होगा एडमिशन
अगर आप किसी कोचिंग सेंटर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 16 साल होनी जरूरी है. उसे पहले आपको किसी भी कोचिंग सेटर में एडमिशन होगा. इसके साथ ही भ्रामक विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. अभी तक उम्र और विज्ञापन को लेकर नियम तय नहीं थे. सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है.
4- भारत में पढ़कर मिलेगी विदेशी डिग्री
अब भारत में पढ़कर आपको विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी. इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी एक साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं, जिसेक लिए पढ़ाई फिजिकल क्लास रूम में होगी. अभी विदेशी डिग्री के लिए विदेश जाना पड़ता था.
5- पांचवीं और आठवीं क्लास में फेल होने पर नहीं होंगे प्रमोट
पांचवीं और आठवीं क्लास में फेल होने पर अब अगली कक्षा में प्रमोट नहीं होंगे. ऐसा नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म करने की वजह से हुआ है. स्टूडेंट्स को फेल होने के बाद 2 महीने के अंदर फिर से परीक्षा पास करने का मौका दिया जाएगा.
6- प्रदूषण नियम होंगे कड़े
देश भर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अब प्रदूषण के नियम और कड़े होंगे. एक अप्रैल से कड़े एमिशन नॉर्म्स भारत स्टेज 7 यानी बीएस-7 लागू होंगे. अभी 1 अप्रैल 2019 से बीएस-6 लागू है.
7- पुराने फोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
नए साल से वाट्सएप एंड्रायड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले के वर्जन पर नहीं चलेगा. एप का मेटा AI फीचर एंड्रायड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करेगा.
8- कॉलिंग के लिए अलग से कराना पड़ेगा रिचार्ज
अगले साल से कॉलिंग के लिए अलग से रिचार्ज कराना पड़ेगा. यानी जो लोग डेटा नहीं चाहते तो उनके लिए अलग से प्लान होगा. अभी तक लोगों को कॉलिंग के साथ डेटा पैक भी मिलता था.
9- कारें और अन्य कमर्शियल गाड़ियां होंगी महंगी
नए साल से कारें और अन्य कमर्शियल गाड़ियां महंगी होंगी. इसके पीछे की वजह कंपनियों ने गाड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की लागत बढ़ना बताया है. मारुति, हुंडई और टाटा समेत कई कारें 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी.
10- किसानों को बिना गारंटी के मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन
नए साल से किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपये का लोन मिलेगा. आरबीआई के गवर्नर ने दिसंबर में इसका एलान किया था. अभी तक किसान बिना गारंटी के केवल 1.6 लाख रुपये ही लोन ले सकते थे.
11- किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे पेंशनर्स
1 जनवरी से पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी तक जिस बैंक और ब्रांच में अकाउंट है, वहीं से पेंशनर्स पेंशन ले सकते थे.
12- टीम इंडिया को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट के बाद इस फॉर्मेंट से रिटायरमेंट लेने की संभावना है. ऐसा होने पर जसप्रीत बुमराह के रूप में नया टेस्ट कप्तान टीम को मिल सकता है.
13- एफडी के नियमों में होगा बदलाव
1 जनवरी से एफडी के नियमों में बदलाव होगा. ये बदलाव जमा रकम को मैच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हुए हैं.
14- अमेजन प्राइम मेंबरशिप में बदलाव
एक जनवरी से अमेजन प्राइम मेंबरशिप में बदलाव हो रहा है. अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे. अगर आप तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.