सेना में बनाएं करियर! Territorial Army से जुड़कर करें देश सेवा, इन राज्यों में होने जा रही है भर्ती रैली

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली 2025 जल्द देशभर के राज्यों में आयोजित होने जा रही है. शारीरिक और मेडिकल टेस्ट, वैकेंसी डिटेल्स और चयन प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी प्राप्त करें. इच्छुक उम्मीदवार इस रैली में भाग लेकर टेरिटोरियल आर्मी में देश सेवा का अवसर पा सकते हैं.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रादेशिक सेना (Territorial Army) जल्द ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली में भाग लेकर इच्छुक उम्मीदवार टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा बन सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

भर्ती रैली का पहला चरण शारीरिक क्षमता और मेडिकल परीक्षण से शुरू होगा. यह चरण 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा. वहीं दिल्ली और हरियाणा में यह रैली 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होगी. दक्षिण भारत के राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, गोवा, दमन और दीव, लक्षद्वीप, पांडिचेरी में 15 नवंबर से 1 दिसंबर तक रैली आयोजित होगी.

वैकेंसी की डिटेल्स

इस भर्ती रैली के जरिए टेरिटोरियल आर्मी में विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा. कुल पदों की संख्या और श्रेणियां इस प्रकार हैं: सैनिक (सामान्य ड्यूटी) 752, सैनिक (सर्वे) 06, सैनिक (रीग) 07, सैनिक (शैफ स्पेशल) 01, सैनिक (कुछ सेवा) 02, सैनिक (रैलयवी) 02, सैनिक (कम्पवायर बटालियरी) 02, सैनिक (कारीगर लकड़ी) 02, सैनिक (हेल्थ ट्रेजर) 03, सैनिक (दर्जी) 01, सैनिक (हाउस क्रोयर) 10 और सैनिक (मेस) 04.

चयन प्रक्रिया और पोस्टिंग

रैली के पहले चरण में चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण में लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसकी तारीख प्रादेशिक सेना बाद में घोषित करेगी. चयनित उम्मीदवारों को मध्य कमान (जोन-II) की किसी भी यूनिट में पोस्टिंग दी जा सकती है. यह भर्ती उम्मीदवारों के लिए न केवल नौकरी का अवसर है, बल्कि सेना में देश सेवा करने का सुनहरा मौका भी प्रदान करती है.

भर्ती रैली का शेड्यूल

दिल्ली, हरियाणा और यूपी में रैली का शेड्यूल इस प्रकार है: 28 नवंबर – रोहतक, कुरुक्षेत्र; 29 नवंबर – झज्जर, पलवल, नूह; 1 दिसंबर – सोनीपत, अंबाला; 2 दिसंबर – गुरुग्राम, रेवाड़ी; 3 दिसंबर – भिवानी, यमुनानगर; 4 दिसंबर – चरखी दादरी, सिरसा; 5 दिसंबर – हिसार, फतेहाबाद; 6 दिसंबर – जींद, करनाल; 8 दिसंबर – महेंद्रगढ़, कैथल; 9 दिसंबर – पानीपत, फरीदाबाद; 10 दिसंबर – एनसीटी दिल्ली.

वेबसाइट पर भी जल्द होगी जारी

पूरा शेड्यूल प्रकाशित हो चुका है और प्रादेशिक सेना जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे जारी करेगी. ऑनलाइन शेड्यूल जारी होते ही इच्छुक उम्मीदवार अपनी रैली की तारीख, स्थान और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यह भर्ती देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.

Similar News