Begin typing your search...

SSC CGL Re-Exam 2025: री-एग्जाम शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा; ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL 2025 टियर-1 परीक्षा के लिए री-एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए दोबारा आयोजित की जा रही है जो तकनीकी कारणों से परीक्षा नहीं दे सके थे. री-एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगा. उम्मीदवार 5 अक्टूबर को सिटी स्लिप और 9 अक्टूबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे और 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी समय पर जांच लें.

SSC CGL Re-Exam 2025: री-एग्जाम शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा; ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 4 Oct 2025 2:50 PM

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के लिए री-एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए दोबारा आयोजित की जा रही है जो तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से पहले चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक नहीं दे सके थे. अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.इन पर जाकर उम्मीदवार री-एग्जाम का पूरा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

एसएससी की अधिसूचना के मुताबिक, केवल वही उम्मीदवार दोबारा परीक्षा देने के पात्र होंगे जिनका नाम री-शेड्यूल लिस्ट में शामिल किया गया है. उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत लॉगिन आईडी के माध्यम से वेबसाइट पर यह जांच सकते हैं कि उनकी परीक्षा पुनर्निर्धारित हुई है या नहीं. आयोग ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन मोड में रखा है.

14 अक्टूबर को देशभर में होगी परीक्षा

SSC CGL 2025 टियर-1 री-एग्जाम का आयोजन 14 अक्टूबर, 2025 को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अधिकतम अंक संख्या 200 होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.

एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप की तारीख तय

आयोग की ओर से परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप कल यानी 5 अक्टूबर, 2025 को जारी की जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर, 2025 को अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर के इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए इसे समय रहते प्रिंट करना आवश्यक है.

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ssc.gov.in
  • पर जाएं.
  • होमपेज पर “CGL 2025 City Slip” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आपकी सिटी स्लिप दिखाई देगी.
  • इसका एक प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

उम्मीदवारों को सलाह और सावधानियां

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे और अपने एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र साथ रखें. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी, इसलिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित प्रश्नों का अभ्यास पहले से कर लेना चाहिए.

करियर
अगला लेख