मधुबनी आर्ट वाली 'क्रीम कलर' साड़ी पहने पहुंची निर्मला सीतारमण, बजट के लिए क्या कर रहीं इशारा?
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यूनियन बजट पेश करेंगी. इस दौरान उन्होंने दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हैं. निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट पेश करने के लिए क्रीम कलर की साड़ी को चुना. यह उनकी प्रिंटेट साड़ी है, जो जितनी सिंपल है उनकी ही खूबसूरत है.;
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करने के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने दौरान उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हैं. उनके हाथ में 'बही खाते' है, जिसमें बताया जा रहा कि टैब है, जिससे वो बजट पेश करने वाली हैं. आज 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री अपनी टीम के साथ रवाना हुईं है. हर साल की तरह इस साल भी उनकी बजट साड़ी को लेकर चर्चा हो रही है. हर बार उनकी साड़ी रंग से बजट कैसा इसका अंदाजा लगाया जाता है.
वित्त मंत्री की साड़ी क्या कर रही है इशारा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट पेश करने के लिए मधुबनी आर्ट की क्रीम कलर की साड़ी को चुना. यह उनकी प्रिंटेट साड़ी है, जो जितनी सिंपल है उनकी ही खूबसूरत है. क्रीम कलर को आराम और शान का प्रतीक माना जाता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़े एलान किए जा सकते हैं.
पिछले बजट के दौरान वित्त मंत्री ने जिस राज्य की आर्ट वाली साड़ी पहनी, उसके लिए विशेष एलान किया. इस बार उन्होंने बिहार को चुना ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल बिहार में चुनाव होने हैं तो उनके लिए बजट में कुछ खास हो सकता है.
वित्त मंत्री की 7 बजट साड़ी
बजट 2024-25- वित्त मंत्री ने 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया. इसके लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश की मैजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट मंगलगिरी साड़ी पहनी थी. तब उन्होंने प्रदेश के लिए विशेष वित्तीय सहायता का एलान किया.
2024 का अंतरिम बजट- फरवरी 2024 में उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया. इस समय नीली साड़ी पहनी थी. ये बंगाल के कांता सिल्क कपड़े में थी और बजट में मत्स्य पालन सेक्टर के लिए ब्लू इकॉनमी कहा जाता है उसे सौगात दी.
2023 का बजट- वित्त मंत्री ने 2023 के बजट के दौरान टेम्पल बॉर्डर वाली इलकल साड़ी पहनी थी जिसका रंग लाल था. यह साड़ी कर्नाटक धारवाड़ क्षेत्र से जुड़ी थी. राज्य के लिए कुछ खास योजनाओं की घोषणा की गई थी.
2022 का बजट- निर्मला सीतारमण ने भूरे रंग की बोमकाई साड़ी पहनी थी. ये ओडिशा के गंजम जिले की हथकला कलाकृति है. तब राज्य को इसका विशेष लाभ मिला.
2021 का बजट- वित्त मंत्री ने हैदराबाद के पोचमपल्ली गांव से एक ऑफ-व्हाइट पोचमपल्ली साड़ी पहनी थी. तब हैदराबाद के लिए खास एलान किया.
2020 का बजट- सीतारमण ने पीली सिल्क की साड़ी पहनी थी. इस रंग को भारत की समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखा जाता था.
2019 का बजट- निर्मला सीतारमण ने पहली बार देश का बजट पेश करने के लिए सुनहरे बॉर्डर वाली गुलाबी मंगलगिरी साड़ी पहनी थी. इस दौरान उन्होंने हर राज्य और हर एक क्षेत्र से हथकरघा और कढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं की थीं.