Begin typing your search...

Budget 2025 से देश के कोने कोने से आम लोगों की क्या है उम्मीदें? सुनिए उन्हीं की जुबानी | 10 VIDEO

Budget 2025: संसद में निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, वित्तीय वर्ष (FY) 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को 6.3% से 6.8% के बीच अनुमानित किया है.

Budget 2025 से देश के कोने कोने से आम लोगों की क्या है उम्मीदें? सुनिए उन्हीं की जुबानी | 10 VIDEO
X
Budget 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Feb 2025 12:04 PM IST

Budget 2025: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देश को लोगों को आने वाले आम बजट 2025 से कई उम्मीदें हैं. बजट भाषण में सरकार की राजकोषीय नीतियों, राजस्व और व्यय प्रस्तावों, टैक्सपैयर्स में सुधारों और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की उम्मीद है. ऐसे लोग अपनी बात भी रख रहे हैं.

आईए यहां देश के लोग बजट को लेकर क्या कहा रहे?

1. आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इसे लेकर स्कूल शिक्षिका संगीता सिंह ने कहा, 'एक गृहिणी के तौर पर मुझे लगता है कि मुद्रास्फीति दर पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. साथ ही सरकार को यात्रा व्यय जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि यह बढ़ता जा रहा है.'

2. मुंबई के लोगों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं . मुंबई के एक बैंकर ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि वेतनभोगियों के लिए टैक्स स्लैब में कुछ छूट दी जाए. ऐसा कई सालों से नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होना चाहिए. वे हर साल महिलाओं को मुआवज़ा देते हैं.'

3. मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'महंगाई को नियंत्रण में लाया जाना चाहिए. ताकि आम आदमी भी अपना भरण-पोषण कर सके और नीचे के तबके के लोगों का और विकास हो सके. जहां तक ​​टैक्स स्लैब का सवाल है, तो अच्छा होगा कि 10-15 लाख रुपये की आय वालों को कुछ छूट दी जाए.'

4. महाराष्ट्र के रहने वाले टीजी प्रधान को भी बजट काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि टैक्स में बेहतर छूट मिलेगी. ट्रेन की सुविधाएं और भी बेहतर होनी चाहिए. हम लोकल मेट्रो से यात्रा करते हैं, इसलिए ट्रेनों की आवृत्ति और भी बेहतर होनी चाहिए.'

5. महाकुंभ में आए दीपक ने बजट को लेकर कहा, 'एक वेतनभोगी व्यक्ति होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि सरकार कर सीमा में कुछ छूट प्रदान करेगी. मुझे उम्मीद है कि सरकार 5 लाख के स्लैब में बदलाव करेगी और उस सीमा को 7.5 लाख तक बढ़ाएगी.'

6. अयोध्या में लोग अपनी उम्मीदें जताई है.स्थानीय निवासी धर्मेंद्र वर्मा कहा, 'सबसे बड़ी बात मध्यम वर्ग है. हम टैक्स स्लैब में छूट चाहते हैं. हम मध्यम वर्ग के लिए और अधिक छूट चाहते हैं ताकि भारत की अर्थव्यवस्था और क्रय शक्ति में और वृद्धि हो. हम कुछ ठोस चाहते हैं.'

7. अयोध्या के एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि युवाओं को नौकरी मिलेगी, महंगाई कम होगी, महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी और आम आदमी की ज़रूरतों पर टैक्स की दर नहीं बढ़ेगी. हम सुनार हैं, छोटे कामगार हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि सोने पर उत्पाद शुल्क और उस पर लगाए गए जीएसटी के संबंध में थोड़ी राहत मिलेगी.'

8. उत्तर प्रदेश के सूर्यप्रकाश ने कहा, 'बजट को लेकर युवा वर्ग में उत्साह और उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि हमारे लिए कुछ सकारात्मक सोचा जाएगा. बजट कई भूमिकाएं निभाता है...योजनाएं ऐसी पेश की जानी चाहिएं जिससे आने वाले समय में चीज़ें थोड़ी बेहतर हों. किसानों के लिए भी कुछ होना चाहिए. मध्यम वर्ग के लिए भी कुछ सकारात्मक सोचा जाना चाहिए.'

9. सिलीगुड़ी के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि मध्यम वर्ग का ध्यान रखा जाना चाहिए, जिसके बारे में कोई नहीं सोचता.'

10. हैदराबाद के एक निवासी ने कहा, 'हम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए और अधिक लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि वेतनभोगी मध्यम वर्ग कर मुद्दों का सामना कर रहा है. मुझे लगता है कि सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि यह बजट सुपर बजट होगा.'

India News
अगला लेख