कॉफी लेने गई, लौटी तो ड्राइवर बैग खंगाल रहा था, महिला का रैपिडो ड्राइवर पर आरोप, देखें VIDEO
बेंगलुरु की एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रैपिडो ऑटो ड्राइवर उनके बैग से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था. जब वह पकड़ा गया, तो बहाने बनाने लगा. महिला ने रैपिडो पर इसकी शिकायत की है.;
बेंगलुरु की मॉडल और डिजाइनर जान्हवी क्षत्रिय ने हाल ही में अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर शेयर की. 11 जून की शाम जान्हवी मराठाहल्ली से जेपी नगर एक रैपिडो ऑटो से जा रही थीं. उन्हें क्या पता था कि उनका यह सफर एक डरावने एक्सपीरियंस में बदल जाएगा.
ऑटो ड्राइवर जान्हवी के बैग से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था. जब महिला ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, तो ऐसे में वह दूसरे शख्स पर चोरी का इलजाम लगाने लगा. जान्हवी ने इस पूरी घटना को वीडियो शेयर किया है.
फोन चार्ज करने के बहाने
जान्हवी ने बताया कि सफर के दौरान ऑटो ड्राइवर बार-बार रियरव्यू मिरर से उन्हें अजीब तरह से घूर रहा था, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं. उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपने दोस्त को स्नैपचैट पर मैसेज किया कि उनके फोन की बैटरी कम है और वो अपनी लोकेशन शेयर कर रही हैं. थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने जान्हवी से उनका फोन चार्ज करने के लिए मांगा. जान्हवी ने भरोसे में आकर फोन दे दिया, लेकिन बाद में उन्हें इस पर पछतावा हुआ.
कॉफी पाउडर लेने गईं, और खुल गया राज
जान्हवी के घर से करीब 1 किलोमीटर पहले उनकी मां ने कॉल कर कॉफी पाउडर लाने के लिए कहा. उन्होंने ड्राइवर से दुकान के पास रुकने को कहा और खुद दुकान की तरफ चली गईं. जब वह बाहर निकलीं तो उन्होंने एक ऐसा नज़ारा देखा जिससे उनके होश उड़ गए. ड्राइवर उनके हैंडबैग की ज़िप खोलने की कोशिश कर रहा था और उसमें से पैसे निकालने की जद्दोजहद कर रहा था.
ड्राइवर ने दी अजीब सफाई
ड्राइवर को अंदाज़ा नहीं था कि जान्हवी उसके ठीक पीछे खड़ी हैं और सब देख रही हैं. जब उन्होंने उसे रोका और सवाल किया तो वह घबरा गया और सफाई देने लगा. उसने कहा कि वह बैग को बचाने की कोशिश कर रहा था. इतना ही नहीं, उसने कहा कि पास खड़ी लड़की इसे चुराना चाहती है. जान्हवी ने तुरंत उस लड़की से बात की और पूरी सच्चाई सबके सामने रख दी.
शिकायत दर्ज और सुरक्षा की मांग
जान्हवी ने तुरंत ऑटो का नंबर नोट किया और रैपिडो में शिकायत दर्ज कराई. जान्हवी की पोस्ट वायरल होने के बाद रैपिडो ने माफी मांगी और कहा कि वे इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं. कंपनी ने जांच का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.