Atul Subhash case: पत्नी निकिता, उनकी मां और भाई गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Atul Subhash suicide case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज से पकड़ा गया.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Dec 2024 10:45 AM IST

Atul Subhash suicide case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज से पकड़ा गया. कुछ दिन पहले ही अतुल ने अपनी पत्नी और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या की. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने बताया कि निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. उन्हें बेंगलुरु की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. निशा और अनुराग प्रयागराज में छिपे थे. बेंगलुरु पुलिस ने सूचना मिलते ही तोनों के गिरफ्तार कर लिया. फिर कोर्ट में पेश किया. 

बेंगलुरु पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए अपने उत्तर प्रदेश समकक्ष से मदद लेने का फैसला करने के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा और अनुराग बुधवार देर रात अपने जौनपुर स्थित घर से भाग गए. मुन्नेकोल्लल निवासी अतुल सुभाष सोमवार को अपने अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए थे, जिसके बाद उनके भाई बिकास कुमार ने सुभाष की पत्नी निकिता, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

उन पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है. गौरतलब है कि 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी. निकिता उसकी मां निशा, भाई अनुराग और सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

Similar News