‘किस करके भाग जाता था’, CCTV में कैद हुआ बेंगलुरु का सिरफिरा रोमियो; पुलिस ने कहा- अब कानून करेगा प्यार से बात!

बेंगलुरु के पुलकेशिनगर इलाके में एक शख्स ने सड़क और पार्क में महिलाओं को जबरन किस करके हड़कंप मचा दिया. आरोपी राह चलते या पार्क में बैठी महिलाओं को अचानक चूमकर भाग जाता था. महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच कर रही है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 Dec 2025 4:53 PM IST

Bengaluru Pulakeshinagar Kiss incident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पुलकेशिनगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 37 साल के एक युवक ने अचानक सड़क और पार्क में दो महिलाओं को जबरन चूम लिया. पहले एक महिला से बोला – "मैं सिंगल हूं, मुझे हग करो", फिर मौका देखकर कर डाली जबरदस्ती. कुछ देर बाद ही दूसरी महिला को भी निशाना बनाते हुए बोला – मुझे किसी से डर नहीं लगता... और उसके साथ भी यही हरकत दोहराई.

महिलाओं ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने फिलहाल आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कौन है आरोपी शख्स?

आरोपी शख्स का नाम एस मदन है. वह बनासवाड़ी का रहने वाला है. उसकी अभी शादी नहीं हुई है. वह अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ रहता है. परिवार के मुताबिक, मदन पहले नौकरी करता था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा चिंता और अवसाद से पीड़ित बताए जाने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी.

महिला ने दर्ज कराई शिकायत

41 साल की एक महिला ने मदन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उसने आरोप लगाया कि 6 जून की शाम को वह मिल्टन पार्क में अपने बच्चे और एक फ्रेंड के साथ घूमने गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने उनका रास्ता रोक लिया. इस पर वह एक पेड़ के पीछे छिप गईं.

'मैं अकेला हूं, मुझे गले लगाओ'

महिला ने बताया कि शख्स उनके पीछे आया और बोला- आओ, मैं अकेला हूं... मुझे गले लगाओ. इसके बाद उसने मुझे जबरन किस किया, जिससे मैं सदमे में आ गई, चिल्लाने लगी और भागकर लोगों के बीच पहुंच गई. महिला के मुताबिक, उसने 100 मीटर दूर सड़क पर चल रही एक और महिला को किस किया था.

महिला के पति को दी धमकी

महिला ने बताया कि उसने पति को फोन कर मामले की जानकारी दी. इस पर पति तुरंत मौके पर पहुंचा. शख्स ने पति को भी धमकी दी और कहा कि कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. उसे किसी से डर नहीं लगता.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद वह मदन के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस दिन वह बीएमटीसी बस में आया था. लौटते समय वह दूसरी बस में चढ़ गया, जिससे उसे पकड़ना आसान होगया. उसने थाने पर भी हमें बहुत परेशना किया. बिनी किसी वजह के वह पुलिस पर चिल्लाता, गाली देता और उन पर हमला करता.

Similar News