बेंगलुरु में दरिंदगी की हद पार! नकली पुलिस मुखबिर बनकर घर में घुसे पांच दरिंदे, महिला से गैंगरेप; तीन आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु के मादनायकनहल्ली इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पांच नकली पुलिस मुखबिरों ने घर में घुसकर महिला से गैंगरेप किया और लूटपाट की. पीड़िता के बेटे ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन आरोपियों कार्तिक, ग्लेन और सुयोगा को गिरफ्तार किया गया. दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने गैंगरेप और डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;
बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने देर रात एक घर में घुसकर महिला से सामूहिक बलात्कार किया. ये सभी आरोपी कथित तौर पर नशे में थे और खुद को पुलिस के मुखबिर बताकर घर में दाखिल हुए थे. पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की तलाश जारी है. यह भयावह घटना मदनायकनहल्ली थाना क्षेत्र के गंगोंदनहल्ली इलाके में मंगलवार रात 9.30 बजे से लेकर आधी रात करीब 12.15 बजे के बीच हुई.
पुलिस मुखबिर बनकर घुसे दरिंदे
जानकारी के अनुसार, पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और अपने परिवार व दोस्तों के साथ एक किराए के मकान में रहती थी. मंगलवार रात पांच लोग खुद को ‘पीन्या पुलिस के मुखबिर’ बताते हुए घर में घुस गए. उन्होंने आरोप लगाया कि घर में ‘गांजा’ और ‘वेश्यावृत्ति’ जैसी अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं. हथियारों से लैस आरोपियों ने पहले महिला के परिवार वालों और उसके दोस्तों को पीटा और फिर महिला को पास के एक घर में घसीटकर ले गए. यहीं पर तीन आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
14 वर्षीय बेटे ने दी पुलिस को सूचना
दरिंदों की इस करतूत के बीच महिला का 14 वर्षीय बेटा किसी तरह खुद को बचाकर भागा और 112 आपातकालीन नंबर पर पुलिस को कॉल किया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन उनके भागते वक्त कुछ सबूत पुलिस के हाथ लग गए. आरोपियों ने घर से नकद राशि और मोबाइल फोन भी लूट लिए. इस तरह यह मामला गैंगरेप और डकैती दोनों अपराधों में दर्ज किया गया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने बताया कि पुलिस ने कार्तिक, ग्लेन और सुयोगा नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश में नेलमंगला डिप्टी एसपी की अगुवाई में तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी उसी इलाके में रहते थे और पीड़िता के परिवार से पहले से परिचित थे. इसी पहचान का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित परिवार का इलाज जारी, जांच तेज
गैंगरेप और हमले में घायल महिला और अन्य परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि “मामला बेहद गंभीर है. यह सिर्फ बलात्कार ही नहीं बल्कि संगठित अपराध का मामला है. जांच जारी है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”
स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इलाके में देर रात शराबियों और असामाजिक तत्वों का आना-जाना बढ़ गया है. कई निवासियों ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस गश्त की मांग की है.