बेंगलुरु: मामूली एक्सीडेंट के बाद कपल ने की बाइक सवार की हत्या, 2 किमी तक किया पीछा
बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली वारदात में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद एक दंपति ने बाइक सवार युवक की जान ले ली. 25 अक्टूबर की रात, पुट्टनहल्ली इलाके में आरोपी मनोज कुमार और उनकी पत्नी आरती शर्मा ने 21 वर्षीय दर्शन की बाइक को दो किलोमीटर तक पीछा कर जानबूझकर टक्कर मारी. दर्शन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त वरुण बच गया. सीसीटीवी जांच के बाद केस को एक्सीडेंट से मर्डर में बदलकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.;
बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की वारदात सामने आई है, जहां एक मामूली एक्सीडेंट ने एक युवक की जान ले ली. घटना 25 अक्टूबर की रात शहर के पुट्टनहल्ली इलाके में हुई. आरोपी दंपति मनोज कुमार और उनकी पत्नी आरती शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान 21 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त वरुण के साथ बाइक पर जा रहा था. वहीं आरोपी दंपति कार में सफर कर रहे थे. सड़क पर चलते समय बाइक और कार के साइड मिरर में हल्की टक्कर हो गई - बस इसी बात पर आरोपी कपल भड़क उठा.
सीसीटीवी में दिखा फिल्मी सीन जैसा नजारा
सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ दिखा, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. गुस्से में भरे मनोज और आरती ने बाइक सवारों का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया, और फिर पीछे से गाड़ी चढ़ा दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक उछलकर सड़क किनारे जा गिरी. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दर्शन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वरुण किसी तरह बच गया.
टक्कर मारकर फरार हुआ कपल
जांच में जो बात सामने आई, उसने पुलिस को भी हिला दिया - आरोपी कपल ने पहली बार टक्कर मारने की कोशिश की, पर असफल रहे. इसके बाद उन्होंने गाड़ी घुमाई, यू-टर्न लिया, और दूसरी बार बाइक को निशाना बनाकर जानलेवा टक्कर मारी. इतना ही नहीं, वारदात के बाद दोनों फरार हो गए, लेकिन थोड़ी देर बाद मास्क पहनकर मौके पर लौटे और कार के टूटे हुए हिस्से उठाकर फिर से भाग निकले, ताकि कोई सबूत न बचे.
शुरुआत में पुलिस ने केस को एक साधारण सड़क दुर्घटना माना, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के बाद इसे हत्या (Murder) में बदल दिया गया. अब आरोपी मनोज कुमार और आरती शर्मा पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला बताता है कि सड़क पर एक क्षणिक गुस्सा किस तरह ‘रोड रेज़’ को हत्या में बदल सकता है. बेंगलुरु पुलिस अब इस कपल के मानसिक हालात और घटना की पूरी पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.