Begin typing your search...

ड्रग्स के नशे में नहीं था बेटा... अमेरिका में हुए ट्रक हादसे में 3 की मौत, जशनप्रीत सिंह के माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया फ्रीवे पर आठ गाड़ियों की टक्कर में तीन लोगों की मौत और चार के घायल होने की खबर ने पंजाब के पुराना शाला गांव को सदमे में डाल दिया है. इस हादसे में शामिल 21 साल के जशनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो एक सेमी-ट्रक ड्राइवर है. जशनप्रीत के माता-पिता कुलविंदर सिंह और जसवीर कौर ने हादसे पर कहा है कि उनका बेटा ड्रग्स के नशे में नहीं था.

ड्रग्स के नशे में नहीं था बेटा... अमेरिका में हुए ट्रक हादसे में 3 की मौत, जशनप्रीत सिंह के माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार
X
( Image Source:  x-@EndWokeness )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2025 5:00 PM IST

अमेरिका में हुए एक दुखद ट्रक हादसे ने पंजाब के पुराना शाला गांव के परिवार की दुनिया ही बदल दी है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और चार अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है. हादसे में शामिल 21 साल के जशनप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो एक सेमी-ट्रक ड्राइवर हैं.

माता-पिता और छोटी बहन अपने बेटे की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जबकि पूरा गांव इस घटना की गंभीरता से हैरान है. जशनप्रीत के माता-पिता ने जोर देकर कहा कि उनका बेटा कभी ड्रग्स या शराब के नशे में नहीं था और यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, न कि लापरवाही.

परिवार ने की लोगों से अपील

जशनप्रीत की मां जसवीर कौर ने कहा कि ' कृपया हमारे बेटे की मदद करें. वह केवल अपने भविष्य के लिए विदेश गया था, किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं.' परिवार के सदस्यों ने जोर देकर बताया कि जशनप्रीत एक अमृतधारी सिख हैं और उन्होंने कभी ड्रग्स या शराब का सेवन नहीं किया. उनका कहना है कि यह हादसा लापरवाही नहीं बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी.

समुदाय और नेताओं की प्रतिक्रिया

पंजाब के समाजसेवी और सामुदायिक नेता अब इस मामले में आगे आ गए हैं. उन्होंने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वे अमेरिका के अधिकारियों से बात करें ताकि जशनप्रीत सिंह को न्याय मिले और उसके साथ सही व्यवहार हो. इसके साथ ही, उन्होंने अकाल तख्त से भी अपील की है कि वे जशनप्रीत के लिए दया की बात करें और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त करें.

गांव में दुःख और समर्थन की लहर

पुराना शाला गांव में इस घटना ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है. गांव के लोग परिवार की मदद और समर्थन के लिए आगे आ रहे हैं. समाज के लोग भी जशनप्रीत की सच्चाई और उसके परिवार के दुख को समझते हुए उनके साथ खड़े हैं. अब देखना होगा कि इस केस में आगे क्या होता है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख