Begin typing your search...

US में ड्रग्स के नशे में ट्रक ड्राइवर ने मचाया कहर! 3 लोगों की मौत; 21 वर्षीय अवैध भारतीय अप्रवासी गिरफ्तार- Video

अमेरिका के साउदर्न कैलिफ़ोर्निया में 21 वर्षीय अवैध भारतीय आप्रवासी जशनप्रीत सिंह ने ड्रग्स के नशे में अपनी सेमी-ट्रक से एक ट्रैफिक जाम में धक्का मारकर तीन लोगों की मौत कर दी. हादसा सान बर्नार्डिनो काउंटी के फ्रीवे पर हुआ. पुलिस ने उसे ग्रोस वेहिकुलर मेंस्लॉटर के आरोप में गिरफ्तार किया. सिंह पहले अमेरिकी बॉर्डर से 2022 में अवैध रूप से प्रवेश कर चुका था. दुर्घटना का वीडियो ट्रक की डैशकैम में कैद हुआ. घायल लोगों में ट्रक ड्राइवर और एक मैकेनिक शामिल हैं.

US में ड्रग्स के नशे में ट्रक ड्राइवर ने मचाया कहर! 3 लोगों की मौत; 21 वर्षीय अवैध भारतीय अप्रवासी गिरफ्तार-  Video
X
( Image Source:  @EndWokeness )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Oct 2025 5:40 PM IST

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में एक भयानक ट्रक हादसे ने सनसनी मचा दी है. 21 वर्षीय भारतीय नागरिक जशनप्रीत सिंह, जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था, पर नशे में ट्रक चलाकर एक ट्रैफिक जाम में टकराने का आरोप है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. पुलिस ने सिंह को ग्रॉस व्हीकलर मैनस्लॉटर के तहत गिरफ्तार किया है. हादसा उस समय हुआ जब सिंह का फ्रीटलाइनर ट्रैक्टर-ट्रेलर धीमी गति से चल रही गाड़ियों में जा टकराया. इस दौरान डैशकैम ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली. पुलिस ने बताया कि सिंह ने कभी ब्रेक नहीं लगाया और ड्रग्स के प्रभाव में था.

अवैध प्रवेश और पहले का रिकॉर्ड

जशनप्रीत सिंह ने अमेरिकी दक्षिणी सीमा 2022 में पार की थी. मार्च 2022 में कैलिफ़ोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में बॉर्डर पेट्रोल से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन उन्हें "डिटेंशन के विकल्प" नीति के तहत देश के अंदर छोड़ दिया गया. अमेरिका की बाइडेन प्रशासन ने ऐसे अवैध प्रवासियों को सुनवाई तक रिहा किया था.

हादसे की भयावहता

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जिनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. घायलों में सिंह और एक मैकेनिक भी शामिल हैं, जो वाहन का टायर बदलने में मदद कर रहा था. CHP अधिकारी रोड्रिगो हिमेनेज़ ने बताया कि वह अंततः अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल स्टाफ ने जांच की और हमारे अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह ड्रग्स के प्रभाव में ट्रक चला रहा था."

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की पुष्टि

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने भी पुष्टि की है कि सिंह का अमेरिका में कोई वैध इमिग्रेशन स्टेटस नहीं है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, USICE ने गिरफ्तारी के बाद सिंह के खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर जारी किया है.

अवैध प्रवासियों और ट्रक हादसों का खतरा

यह मामला अमेरिका में अवैध प्रवासी ट्रक ड्राइवर्स द्वारा किए गए हालिया हादसों में से एक है. अगस्त में फ्लोरिडा के फोर्ट पीयर्स में भी एक भारतीय अवैध प्रवासी हरजिंदर सिंह पर तीन लोगों की मौत का आरोप लगा था. हरजिंदर ने 2018 में अमेरिकी दक्षिणी सीमा पार की थी और बाद में कैलिफ़ोर्निया में कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस हासिल किया था.

अमेरिका
अगला लेख