फरवरी में आधा महीने बंद रहेंगे बैंक! देखें हॉलीडे लिस्ट और पेमेंट सॉल्यूशन

February 2025: फरवरी में देश भर में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों शामिल हैं. कुछ ऐसे भी त्योहार हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में मनाए जाएंगे उसकी भी छुट्टी लिस्ट में शामिल की गई है. बैंक बंद होने पर भी आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपना काम पूरा कर सकते हैं.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Jan 2025 7:48 AM IST

February Bank Holiday 2025: देश में कुछ दिनों बाद 2025 के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत होने वाली है. अगले महीने बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्योहार हैं. इसलिए बैंकों में अवकाश भी कई दिनों तक रहने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में फरवरी की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुल 14 दिन बैंकों पर ताला लटका रहेगा. यानी करीब आधा महीने छुट्टी रहेगी.

जानकारी के अनुसार, फरवरी में देश भर में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों शामिल हैं. राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, शनिवार और रविवार के अवकाश को मिलाकर आरबीआई ने यह हॉलिडे लिस्ट जारी की है. इससे आपको लेन-देन में परेशानी हो सकती है, लेकिन कुछ ऐसे ऑप्शन हैं जिन्हें अपनाकर आप आराम से भुगतान कर सकते हैं.

फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

फरवरी की हॉलिडे के मुताबिक, अगले महीने कुल 14 दिन बैंकों पर ताला लगा रहेगा. इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. अगले महीने 2 फरवरी को वसंच पंचमी, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. कुछ ऐसे भी त्योहार हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में मनाए जाएंगे उसकी भी छुट्टी लिस्ट में शामिल की गई है.

कैसे करें पेमेंट?

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को आप भी एक बार जरूर पढ़ लें और जल्दी ही अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें. इसके लिए आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंक बंद होने पर भी आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपना काम पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आप यूपीआई, एटीएम, नेट बैंकिंग जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. आप पहले से भी बैंक से कैश निकालकर अपने पास रख सकते हैं या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

फरवरी बैंक हॉलीडे लिस्ट

2 फरवरी- रविवार

3 फरवरी- सरस्वती पूजा (अगरतला)

8 फरवरी- दूसरा शनिवार

9 फरवरी- रविवार

11 फरवरी- थाई पोसम (चेन्नई)

12 फरवरी- गुरु रविदास जयंती (शिमला)

15 फरवरी- लुई-नगाई-नी (इंफाल)

16 फरवरी- रविवार

19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर)

20 फरवरी- राज्य दिवस (आईजौल, इटानगर)

22 फरवरी- चौथा शनिवार

23 फरवरी- रविवार

26 फरवरी- महाशिवरात्रि (पूरे देश में अवकाश)

28 फरवरी- लोसर (गंगटोक)

Similar News