ना टाइम चूकेगा ना मिशन, स्पेस में Shubhanshu Shukla पहनेंगे ये हाई-टेक घड़ी, जानें खासियत
Ax-4 मिशन सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि हंगरी और पोलैंड जैसे देशों के लिए भी एक नया चैप्टर है. ये तीनों देश लगभग 40 साल बाद फिर से अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेशन पर भेज रहे हैं. जहां भारत से शुभांशु शुक्ला जाएंगे, जो स्पेस में हाई टेक घड़ी पहनेंगे.;
जब कोई अंतरिक्ष यात्री धरती से ऊपर लाखों किलोमीटर दूर इटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करता है, तो हर चीज़ खास होती है. चाहे वो उनके कपड़े, डिवाइसहों या फिर उनकी घड़ी. भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जो जल्द ही अंतरिक्ष मिशन Ax-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएंगे. वह अपने साथ कुछ बेहद खास चीजें लेकर जा रहे हैं, जो है ओमेगा की दो घड़ियां.
लेकिन ये सिर्फ कोई आम घड़ी नहीं हैं. ये वही वॉच हैं, जो कई दशकों से अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रह चुकी हैं. ये घड़ियां अंतरिक्ष में समय की सटीक पहचान और मिशन में मदद के लिए खास तकनीक से बनाई जाती हैं. चलिए जानते हैं ओमेगा ब्रांड की खासियत.
क्यों खास है ओमेगा ब्रांड?
ओमेगा घड़ियों का अंतरिक्ष से रिश्ता 60 साल पुराना है. 1965 में NASA ने ओमेगा की स्पीडमास्टर घड़ी को सभी ह्यूमन स्पेस मिशनों के लिए मंजूरी दी थी. तब से लेकर आज तक ओमेगा की घड़ियां अंतरिक्ष यात्रियों की कलाई पर चमकती रही हैं. Axiom Space जो इस मिशन का होस्ट कर रहा है, ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया है और फिर से ओमेगा के साथ कोलैबोरेशन किया है.
कैसी होती हैं ये स्पेस वॉच?
इन घड़ियों को बेहद मुश्किल हालात झेलने के लिए तैयार किया गया है. जैसे यह माइक्रोग्रैविटी में भी सही समय दिखा सकती हैं. इसके अलावा, कड़क ठंड और तेज गर्मी दोनों में काम कर सकती हैं. साथ ही, 40G तक के झटकों को झेल सकती है. जंग नहीं लगती और 1.6 एटमॉस्फियर दबाव में भी चलती रहती हैं.
शुक्ला को मिलेंगी ये दो घड़ियां
Ax-4 मिशन के लिए हर अंतरिक्ष यात्री को दो खास वॉच मिलेंगी. इनमें X-33 स्काईवॉकर और स्पीडमास्टर प्रोफेशनल मूनवॉच शामिल है. शुभांशु शुक्ला X-33 स्काईवॉकर को स्पेस क्राफ्ट के अंदर पहनेंगे. वहीं, स्पीडमास्टर प्रोफेशनल मूनवॉच मैनुअल घड़ी, को वह स्पेस वॉक (EVA) जैसी गतिविधियों के दौरान पहनेंगे.