रात 2.30 बजे असीम मुनीर का आया फोन, भारत के हमले से पाक में कितनी तबाही? ऑपरेशन सिंदूर पर PM शहबाज़ का कुबूलनामा- VIDEO

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह स्वीकार किया कि भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान के अहम एयरबेसों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए थे. यह पहली बार है जब शरीफ ने इस चार दिन चली सैन्य तनातनी पर खुलकर बात की है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 May 2025 7:48 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह स्वीकार किया कि भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान के अहम एयरबेसों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए थे. यह पहली बार है जब शरीफ ने इस चार दिन चली सैन्य तनातनी पर खुलकर बात की है.

इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्युमेंट पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शहबाज़ शरीफ ने कहा ,'रात 2:30 बजे आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन कर भारत के हमलों की जानकारी दी. वह क्षण बेहद गंभीर था.

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा कि 'पाक पीएम खुद मानते हैं कि भारत ने नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर हमले किए। प्रधानमंत्री को आधी रात में जगाकर यह सूचना दी गई -यह 'ऑपरेशन सिंदूर' की सटीकता और साहस को दिखाता है.

पहलगाम हमले का बदला था ‘ऑपरेशन सिंदूर’

भारत ने यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलघाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान-आधारित आतंकी समूहों को ज़िम्मेदार ठहराया था और सार्वजनिक रूप से जवाब देने की बात कही थी.

तीन दिन चली जवाबी कार्रवाई

7 मई को भारत के ऑपरेशन के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमले किए। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने हर बार मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसे भारतीय सेना ने "नपे-तुले लेकिन निर्णायक जवाब" की संज्ञा दी.

Similar News