क्या सच में पश्चिम बंगाल में SIR शुरू होते ही 'घर वापसी' करने लगे बांग्लादेशी? सोशल में Viral Video ने मचाया हल्ला- जानें सच्चाई
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया शुरू होते ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत छोड़कर भाग रहे हैं. एक वायरल वीडियो को इसी दावा से जोड़कर फैलाया गया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.;
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में SIR (Special Intensive Revision) यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि “SIR शुरू होते ही घुसपैठियों में हाहाकार मच गया है और वे बड़ी संख्या में भाग रहे हैं.” कुछ पोस्ट्स में यह तक कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को “सख्त संदेश” दे दिया है कि चाहे जो हो जाए, SIR हर हाल में लागू होगा.
हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है. वायरल पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि ये दृश्य बशीरहाट चेकपोस्ट के हैं और बीते कुछ दिनों में वहां भारी भीड़ दिखाई दी. इसी बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी ने स्थिति पर और स्पष्टता ला दी है.
SIR शुरू होते ही बॉर्डर पर दिखी असामान्य हलचल
जैसे ही देशभर में मतदाता सूची के लिए SIR प्रक्रिया शुरू हुई, बशीरहाट और स्वरूपनगर बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई. बीएसएफ ने बताया कि पिछले तीन दिनों में दर्जनों बांग्लादेशी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौटने की कोशिश करते पकड़े गए.
तीन दिनों में 94 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
बीएसएफ के मुताबिक, पिछले 72 घंटों में कुल 94 लोग पकड़े गए, जो अवैध तरीके से बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. BSF की 143वीं बटालियन ने स्वरूपनगर सेक्टर में ये कार्रवाई की. दिनवार कार्रवाई – BSF की रिपोर्ट. 31 अक्टूबर – बिथारी बॉर्डर, 11 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए. सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 1 नवंबर – तराली बॉर्डर- 45 लोग गिरफ्तार. सभी अवैध रास्तों से सीमा पार करने की कोशिश में थे. 2 नवंबर – बिथारी क्षेत्र 38 और नागरिक पकड़े गए. सभी को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.
जहां सोशल मीडिया पर SIR प्रक्रिया को घुसपैठियों की “भगदड़” से जोड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं BSF की आधिकारिक जानकारी बताती है कि कई लोग सचमुच अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश में पकड़े गए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स की प्रामाणिकता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया में कई वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसको SIR शुरु होते ही घुसबैठिए भारत छोड़कर अपनी घर वापसी कर रहे हैं. Jitendra pratap singh नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बंगाल में SIR शुरू होने के बाद घुसपैठियों में हाहाकार मच गया है वो भाग रहे है. केंद्र से ममता दीदी को भी स्ट्रॉंग मेसेज है कि चाहे जो कर ले SIR तो होकर रहेगा.बंगाल में भगवा की जीत इस देश में तुष्टिकरण के हौसले एकदम तोड़कर रख देगी.
Shivam Tyagi नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, SIR की प्रक्रिया शुरू होते हो बांग्लादेशी बंगाल से भागने लगे हैं . ममता बनर्जी इन्ही रोहिंग्या को बचा रही हैं, लेकिन अब बचा नहीं पाएंगी, Kunal Patel नाम के एक यूजर ने लिखा कि, पूरे देश में जोर शोर से अभियान चलना चाहिए देखो SIR से अवैध बांग्लादेशी भाग रहे है. Riniti Chatterjee नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बंगाल में SIR चालु आहें बांग्लादेशी अब वापस बांग्लादेश चले अवैध बांग्लादेशी. Vivek Singh paliwal नाम के एक यूजर ने लिखा कि, SIR की प्रक्रिया शुरू होते ही बांग्लादेशी बंगाल से भागने लगे हैं! ममता बनर्जी इन्ही रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचा रही हैं, लेकिन अब ममता बनर्जी इन घुसपैठियों को बचा नहीं पाएंगी.