Aaj Ki Taza Khabar: बांग्लादेश में हिंदू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 13 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, बंगाल से 2 शूटर्स समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 2 शूटर्स समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद हत्याकांड की जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर करण पाठक और तरनदीप सिंह शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी आकाशदीप बताया जा रहा है, जिसे विदेशी हैंडलर का करीबी माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल ट्रेल के जरिए आरोपियों तक पहुंचा गया. फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ जारी है और हत्या की साजिश, फंडिंग और नेटवर्क को लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
गलवान झड़प के बाद पहली बड़ी पहल: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने BJP दफ्तर का दौरा किया
साल 2020 की गलवान घाटी झड़प के बाद पहली बार भारत और चीन के बीच औपचारिक पार्टी-टू-पार्टी संवाद देखने को मिला. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की. इसे दोनों देशों के राजनीतिक दलों के बीच रिश्तों में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है.
CPC का प्रतिनिधिमंडल इंटरनेशनल डिपार्टमेंट ऑफ CPC (IDCPC) की उप मंत्री सन हाईयान के नेतृत्व में BJP मुख्यालय पहुंचा. BJP के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बैठक भारत-चीन संबंधों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण संवाद के रूप में देखी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के रिश्ते सीमा विवाद के बाद लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं.
भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू नहीं बदलेंगे, बांग्लादेश की मांग पर ICC का इनकार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ संकेत दिए हैं कि वह ICC Men's T20 World Cup 2026 के दौरान भारत में होने वाले मैचों के वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग स्वीकार नहीं करेगा. आईसीसी के सूत्रों के अनुसार, स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार जोखिम आकलन रिपोर्ट में भारत में टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा खतरे को ‘कम से मध्यम’ श्रेणी में आंका गया है, जो वैश्विक स्तर की अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के अनुरूप है.
आईसीसी सूत्रों ने बताया कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की भागीदारी को लेकर किसी तरह के विशिष्ट या सीधे खतरे का उल्लेख रिपोर्ट में नहीं है. यह बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के उस दावे का भी खंडन करता है, जिसमें कहा गया था कि मुस्तफिजुर रहमान के टीम में होने से खतरा बढ़ सकता है. बांग्लादेश को भारत में लीग चरण के चार मैच खेलने हैं और मौजूदा आकलन के आधार पर आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम और वेन्यू में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है.
मिचेल स्टार्क के बाद एलिसा हीली ने भी किया रिटायरमेंट का ऐलान
ICC Men's T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. अब ICC Women's T20 World Cup 2026 से पहले उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत के खिलाफ फरवरी–मार्च में होने वाली सीरीज से पहले यह फैसला लिया.
एलिसा हीली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट मैच में खेलेंगी, लेकिन टी20 टीम से दूरी बनाए रखेंगी. उनके इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. हीली के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में नेतृत्व और संयोजन को लेकर नई रणनीति पर काम किए जाने की उम्मीद है, जबकि उनके शानदार करियर को क्रिकेट जगत में खास सम्मान के साथ याद किया जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसक घटनाओं में तेज़ बढ़ोतरी के बीच अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी हो गई है. हालिया दिनों में हिंदू समुदाय पर हमलों और हत्याओं की कई घटनाओं की खबरें सामने आई हैं. आरोप है कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इन घटनाओं को “प्रोपेगंडा” बताकर खारिज कर रही है. इसी पृष्ठभूमि में बांग्लादेश के मशहूर हिंदू संगीतकार और आवामी लीग के वरिष्ठ नेता प्रलय चाकी की पुलिस हिरासत में मौत ने सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.
पुलिस ने 60 वर्षीय प्रलय चाकी की मौत को स्वाभाविक बताया है, लेकिन परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है. परिजनों का आरोप है कि हिरासत के दौरान प्रलय की तबीयत बिगड़ने के बावजूद उन्हें समय पर जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं दी गईं, जिससे उनकी जान चली गई. परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.