दिल्ली-एनसीआर, बिहार और पहाड़ों में ठंड का डबल अटैक, अगले चार दिन तक मौसम करेगा हाल बेहाल

उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का असर बढ़ गया है, जबकि बिहार में कई जिलों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लोग ठिठुर रहे हैं. हवा में ठंडक इतनी ज्यादा है कि सुबह उठते ही शरीर कांपने लगता है. कोहरा इतना घना छाया रहता है कि दूर की चीजें दिखाई नहीं देतीं, और सड़कों पर चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. मौसम विभाग (IMD) ने भी कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में तापमान तेजी से गिर रहा है. हाल ही में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था, जो काफी कम है.

लोग कह रहे हैं कि बस बर्फ नहीं गिर रही, वरना तो पूरा माहौल कुल्लू-मनाली जैसा लग रहा है। सुबह के समय विजिबिलिटी (देखने की दूरी) बहुत कम हो जाती है, क्योंकि घना कोहरा छाया रहता है. आज भी दिल्ली में कई इलाकों में शीतलहर (cold wave) का असर रहेगा. मौसम विभाग ने 14 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, यानी ठंड और कोहरे से सावधान रहने की जरूरत है. आने वाले 2-3 दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है, तापमान 1-2 डिग्री बढ़ सकता है, लेकिन अभी भी ठंड काफी तेज रहेगी. उत्तर प्रदेश में कोहरा और सर्दी का डबल अटैक.

कई राज्यों में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक तेज धूप निकली थी, लेकिन अब फिर से सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की चेतावनी दी है. लखनऊ में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकल आएगी. अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और रुहेलखंड में रात के समय शीतलहर चल सकती है और पाला (frost) पड़ने की संभावना है. किसानों और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ठंड से फसलों और सेहत को नुकसान हो सकता है.

बिहार में शीतलहर का रेड अलर्ट जैसा माहौल

बिहार में भी ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पटना, सिवान, बक्सर, आरा, छपरा, जहानाबाद, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, दरभंगा और मधुबनी जैसे कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी है. यहां कोहरा भी काफी घना रहेगा, जिससे सुबह-सुबह ट्रैफिक और यात्रा प्रभावित हो सकती है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का इंतजार

हिमाचल प्रदेश में अभी भी ठंड का प्रकोप है. लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. चंबा समेत सात जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. अच्छी खबर यह है कि 16 जनवरी से बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है, जो ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटन के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन सड़कों पर बर्फ जमा होने से यातायात प्रभावित हो सकता है.

उत्तराखंड में तापमान गिरावट और बारिश की उम्मीद

उत्तराखंड में भी आज और कल तापमान में तेज गिरावट आएगी. नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रपुर, उत्तरकाशी जैसे इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान कम हो सकता है. 15 जनवरी के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और भी बढ़ जाएगी. पहाड़ी इलाकों में लोगों को अतिरिक्त गर्म कपड़ों और सावधानी की जरूरत है. 

Similar News