Begin typing your search...

बारिश ने साफ की दिल्ली की हवा, यूपी-बिहार में कोहरा; झारखंड-जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ ठंड

दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने प्रदूषण से बड़ी राहत दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में AQI में सुधार दर्ज किया गया, जिससे लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला. हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. यूपी में घना कोहरा, बिहार में शीत दिवस और झारखंड में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. जम्मू-कश्मीर में पारा माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया.

बारिश ने साफ की दिल्ली की हवा, यूपी-बिहार में कोहरा; झारखंड-जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Jan 2026 7:43 AM

दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को प्रदूषण से काफी बड़ी राहत दिलाई है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज सुबह बारिश हुई, जिससे हवा में जमा स्मॉग और धूल काफी हद तक धुल गई. साफ हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में आसानी हुई और शहर का नजारा भी थोड़ा साफ-सुथरा लगने लगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बारिश के बाद कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहले से काफी बेहतर हो गया है. पहले जहां AQI 'गंभीर' या 'बहुत खराब' की श्रेणी में था, अब कई जगहों पर यह 'खराब' या उससे बेहतर स्तर पर पहुंच गया है. यह राहत लोगों के लिए बहुत जरूरी थी, क्योंकि पिछले कई दिनों से स्मॉग की वजह से आंखों में जलन, खांसी और सांस की तकलीफ जैसी परेशानियां आम हो गई थी.

दिल्ली में बढ़ेगी और ठंड

लेकिन बारिश के बाद अब मौसम में एक नया बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड और भी तेज हो सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ जाएगी. ठंडी हवाएं चलेंगी और लोग ज्यादा सर्दी महसूस करेंगे. दिन में आसमान साफ रहने से हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन रात और सुबह का समय काफी ठंडा रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग गर्म कपड़े पहनें, गरम चीजें खाएं और बाहर निकलते समय खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें.

यूपी में कड़ाके ठंड

उत्तर प्रदेश में भी ठंड फिर से जोर पकड़ रही है. पिछले दो दिनों में खिली धूप के बाद अब कोहरा वापस लौट आया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. रविवार को करीब 20 जिलों जैसे चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर में कोहरा देखने को मिलेगा. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, मथुरा जैसे कुछ जिलों में आसमान साफ रहेगा और दिन में अच्छी धूप निकलेगी.

बिहार में कोहरे और ठंड से राहत नहीं

बिहार में जनवरी का दूसरा हफ्ता भी ठंड से भरा हुआ है. राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सुबह घना कोहरा और तेज ठंड रही. कई जगहों पर विजिबिलिटी (देखने की क्षमता) बहुत कम हो गई, जिससे सड़कों पर चलना-फिरना मुश्किल हो गया. लोग घर से निकलते समय ठंड से कांपते नजर आए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. खासकर उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शीत दिवस (बहुत ठंडे दिन) की स्थिति बनी रह सकती है.

झारखंड में 10 डिग्री से तापमान

झारखंड में रविवार को ठंड और भी खराब होने वाली है. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चली और 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया. खूंटी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. डालटनगंज में 3.5 डिग्री और बोकारो में 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुमला, रांची और खूंटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार सुबह तक इन जिलों में शीतलहर बनी रह सकती है.

जम्मू-कश्मीर में माइनस 6 डिग्री

जम्मू-कश्मीर में हालात और भी गंभीर हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे है. पिछले दिन यह माइनस 6 डिग्री था. इतनी ठंड से मशहूर डल झील के कुछ हिस्से जम गए हैं, जिससे नाविकों को नाव चलाने में बड़ी मुश्किल हो रही है. कई पानी के नल, गड्ढे और छोटे तालाब भी जम गए हैं. दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 10.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कई दिनों तक ठंडी और शुष्क हवाएं चलती रहेंगी. 20 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की उम्मीद बहुत कम है, सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ पड़ सकती है.

मौसम
अगला लेख