'एक नहीं हजारों सुसाइड बम तैयार... तादाद बता दूं तो दुनिया हिल जाएगा'; मसूद अज़हर के जहर उगलने का Audio Viral
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह “हजारों” आत्मघाती हमलावर तैयार होने का दावा करता है. ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञ इसे डर फैलाने और संगठन की कमजोर पड़ती हालत छिपाने की कोशिश मान रहे हैं. यह संदेश भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के ठिकानों पर की गई कार्रवाई और अजहर के कई करीबी रिश्तेदारों की मौत के बाद सामने आया है, जिससे संगठन की बौखलाहट साफ झलकती है.
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश की है. संगठन ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश जारी किया है, जिसे उसके प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की आवाज़ बताया जा रहा है. इस ऑडियो में अजहर ने दावा किया कि उनके पास “हजारों” आत्मघाती हमलावर तैयार हैं. हालांकि, इस ऑडियो की तारीख और प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है. विशेषज्ञ इसे संगठन की मानसिक स्थिति दिखाने वाला प्रचारक संदेश मान रहे हैं, न कि तत्कालीन सटीक खतरे का संकेत.
मसूद अजहर का ऑडियो संदेश और उसकी सामग्री
इस ऑडियो में अजहर अपने संगठन की ताकत को लेकर बड़े दावे करते दिखाई दे रहे हैं. वे कहते हैं, “हमारे लोग सिर्फ एक, दो या सौ नहीं, हजारों हैं. असली संख्या बताना दुनिया भर के मीडिया में हंगामा खड़ा कर देगा.” अजहर ने यह भी कहा कि उनके अनुयायी किसी भौतिक लाभ, वीजा या व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं लड़ते, बल्कि केवल “शहादत” के लिए तैयार हैं. विश्लेषकों का मानना है कि यह संदेश ज़्यादा प्रलोभनकारी और हताशा में लिखा गया प्रतीत होता है, जो भारत द्वारा पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के कुछ महीनों बाद आया है.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर का असर
पिछले साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने जैश के कई ठिकानों पर हमला किया था. इसमें मसूद अजहर के करीबी रिश्तेदार भी मारे गए थे. सितंबर 2025 में, संगठन ने इस नुकसान को अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया. जैश के एक वरिष्ठ कमांडर ने वीडियो संदेश में बताया कि अजहर के परिवार के लोग बहावलपुर में भारतीय हमले में मारे गए. बहावलपुर का जमी मस्जिद सुब्हान अल्लाह स्थल इस हमले में पूरी तरह तबाह हो गया. इस हमले में अजहर की बहन, बहनोई, भतीजा-भतीजी और विस्तारित परिवार के अन्य सदस्य भी मारे गए. कई सहायक भी इस हमले में मारे गए.
मसूद अजहर की मौजूदा स्थिति
2019 के बाद से मसूद अजहर सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं. उसी वर्ष, उनका बहावलपुर अड्डा अज्ञात हमलावरों द्वारा बमबारी का शिकार हुआ था, जिसमें अजहर बच गए थे. तब से वे आम जनता की नजरों से ओझल हैं. यूएन द्वारा निर्दिष्ट आतंकवादी अजहर भारत में हुए कई खतरनाक हमलों के मास्टरमाइंड हैं, जिनमें 2016 का पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 का पुलवामा आत्मघाती हमला शामिल हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, वह अब बहावलपुर से दूर, संभवतः पाक अधिकृत क्षेत्रों में सक्रिय हो सकते हैं.
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि इस ऑडियो का मकसद दुनिया को धमकाना और संगठन के सदस्यों में उत्साह बढ़ाना है. हालांकि, इस संदेश को तुरंत क्रियाशील खतरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.





