अनुराग ठाकुर ने TMC सांसदों पर लगाया संसद में वेप पीने का आरोप, BJP और TMC आमने-सामने, ओम बिड़ला ने दिया दखल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुछ सांसदों पर संसद में वेप पीने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान ने संसद में हलचल मचा दी है और राजनीतिक दलों के बीच विवाद और बढ़ गया है. बीजेपी ने आरोपित सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे संसद में मुद्दा गरमा गया है.;
संसद शीतकालीन सत्र चल रहा है, जहां कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. जहां आज गुरुवार को लोकसभा में सियासी तापमान बढ़ गया जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ टीएमसी सांसद सदन के भीतर वेप यानी ई-सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ संसद के नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि देश के कानून को भी तोड़ना है. उनके इस बयान के बाद सदन में तुरंत हलचल मच गई और BJP के सांसदों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जिससे राजनीतिक विवाद और बढ़ गया.
अनुराग ठाकुर ने लगाया सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में चर्चा के बीच BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के सांसदो पर आरोप लगाया. उन्होंने स्पीकर से सवाल पूछते हुए कहा कि ' पूरे देश में ई-सिगरेट पर रोक है, लेकिन क्या आपने सदन में इसे पीने की मंजूरी दी है? अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई दिनों से टीएमएसी सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं. इसके आगे उन्होंने चेक करने के लिए कहा.
स्पीकर का आदेश
इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने सदस्यों को याद दिलाया कि सभी सांसदों पर नियम समान रूप से लागू होते हैं और किसी भी लिखित शिकायत को गंभीरता से जांचा जाएगा. उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कहा कि संविधान के नियमों का पालन करना सभी सांसदों का कर्तव्य है.
TMC की प्रतिक्रिया
इस मामले पर TMC सांसद डोला सेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'संसद में झूठ बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी एक सांसद के कथन को बिना जांच के माना नहीं जाएगा. उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले जांच की जानी चाहिए.
बीजेपी का वार
वहीं BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुराग ठाकुर का वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'क्या यह फिर वही TMC सांसद है जो सिगरेट पी रहा है? इसे COTPA Act 2003 के तहत सजा मिलनी चाहिए.' उन्होंने राहुल गांधी और अन्य नेताओं की चुप्पी को भी आलोचना का विषय बनाया.
इस विवाद ने संसद में पहले से ही तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल को और भड़काया है. BJP और TMC के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप अब केवल नियम उल्लंघन तक सीमित नहीं रहा बल्कि राजनीतिक खेल का नया मोड़ बन गया है, जिससे आगामी सत्र और चर्चा के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं.