Zakir के AIDS वाले हल्ले के बीच यूजर्स को आई Farhat Naik की याद! जाकिर नाइक की पत्नी कौन?
जाकिर नाइक के AIDS से जुड़ी अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी फरहत नाइक चर्चा में हैं. फरहत नाइक इस्लामी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की जानी-मानी वक्ता हैं. 58 वर्षीय फरहत तीन बच्चों की मां हैं और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की महिला विंग का नेतृत्व करती हैं. उन्होंने दुनिया के कई देशों में व्याख्यान दिए हैं और मुस्लिम महिलाओं को कुरान व हदीस के आधार पर जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं.;
बीते कुछ दिनों से Zakir Naik को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्हें AIDS हो गया है और वह मलेशिया के अस्पताल में भर्ती है हालांकि उनके वकील के मुताबिक यह खबर पूरी तरह के फेक और गलत जानकारी बताई जा रही है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि Zakir Naik की पत्नी का क्या नाम है और उनके कितने बच्चे है साथ- साथ फिलहाल Zakir Naik कहा रह रहा है.
Zakir नाइक के परिवार में कौन- कौन?
Farhat Naik, Zakir Naik की एकमात्र पत्नी हैं, उनके तीन बच्चे हैं- एक पुत्र और दो पुत्रियां, उनके बेटे के नाम Fariq Naik और बड़ी बेटी का नाम Zikra Naik, छोटी बेटी का नाम Rushda Naik, इंटरनेट पर जानकारी के मुताबिक, उनके तीन बच्चे हैं. इसी के साथ बता दे कि Zakir Naik फिलहाल मलेशिया में रह रहा है वह इस्लामिक प्रचारक के नाम से जाना जाता है और भारत में उसके को लेकर आतंकवाद समेत कई केस भी दर्ज है. Zakir Naik का जन्म भारत के मुंबई में हुआ है.
कौन है Farhat Naik
इस्लाम और तुलनात्मक धर्म के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वक्ता जाकिर नाइक की पत्नी फरहत नाइक खुद भी इस्लामी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय और एक सम्मानित दाई के रूप में जानी जाती हैं. 58 वर्षीय फरहत नाइक न सिर्फ तीन बच्चों की मां हैं, बल्कि इस्लामी दृष्टिकोण से महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक भी हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए अंग्रेजी और उर्दू में सैकड़ों व्याख्यान दिए हैं और भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में इस्लाम और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है. अपने कामों से फरहत नाइक मुस्लिम युवाओं और महिलाओं को इस्लामी भावना से जुड़ी आधुनिक शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित करती रही हैं.
शिक्षा और प्रारंभिक जीवन
फरहत नाइक ने पुणे विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर (Post-Graduation) की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने खुद को इस्लामी दावत और समाजसेवा की गतिविधियों के लिए समर्पित कर दिया. फरहत नाइक ने भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, इटली, तुर्की, सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर, बहरीन, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, गाम्बिया, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, त्रिनिदाद, मॉरीशस और मालदीव जैसे देशों में व्याख्यान दिए हैं. उनके लेक्चर विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं को इस्लामी मूल्यों और आधुनिक दौर की चुनौतियों के बीच संतुलन बनाने की दिशा में मार्गदर्शन देते हैं.
अपने भाषणों और कार्यों के माध्यम से फरहत नाइक हमेशा यह संदेश देती रही हैं कि मुस्लिम महिलाएं समाज में अहम भूमिका निभाती हैं. वह महिलाओं को कुरान और हदीस के आधार पर जीवन जीने और नई पीढ़ी के लिए करुणा, ज्ञान और साहस की विरासत छोड़ने का आग्रह करती हैं. फरहत नाइक सिर्फ एक वक्ता ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक, शिक्षिका और प्रेरणा स्रोत के रूप में भी जानी जाती हैं. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को अपने वास्तविक उद्देश्य की पहचान करने और जीवन की चुनौतियों से ऊपर उठकर समाज में योगदान देने की राह दिखाई है.
एड्स वाले दावे पर यूजर्स सेक्स को लेकर कही ये बात
जब Zakir Naik को लेकर सोशल में AIDS का हल्ला मचा तो Fatima Khan नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के एड्स से पीड़ित होने और मलेशिया में अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बीच एक और चौंकाने वाला दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी फरहत नाइक और बेटी ज़िकरा नाइक भी एचआईवी पॉज़िटिव पाई गई हैं. हालांकि, अब तक इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही किसी विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय या स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की है. इस वजह से इसे फिलहाल सोशल मीडिया अफवाह ही माना जा रहा है. इस यूजर्स तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे है. True Indian नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Wife - one can understand but daughter - why and how ..? At the same time, GRoberts alien in my own nation नाम के यूजर ने लिखा कि, So allah is ok with having sex with men outside of marriage? And how did the daughter get HIV? Something very disturbing going on in that house.