Begin typing your search...

'कान खोल कर सुनो AIDS हुआ Zakir...', वकील ने बताई खबर की पूरी सच्चाई, यूजर्स बोले- But Sex!

विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया पर फैल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि उन्हें एड्स हो गया है और वे मलेशिया के क्लांग वैली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. नाइक ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं.

कान खोल कर सुनो AIDS हुआ Zakir..., वकील ने बताई खबर की पूरी सच्चाई, यूजर्स बोले- But Sex!
X
Zakir Naik
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2025 1:31 AM IST

8 अगस्त से सोशल मीडिया में Zakir Naik के AIDS की खबर आग की तरह फैल रही है. सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है और यूजर्स आपस में बहसबाजी भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है किसके साथ सेक्स कर लिया की Zakir Naik को AIDS हो गया हालांकि अभी तक ऐसे किसी दावे को लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और यह खबर फर्जी बताई जा रही है. वही जाकिर नाइक पर एड्स की अफवाह, बोले- 'यह झूठ और फेक न्यूज है.

विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया पर फैल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि उन्हें एड्स हो गया है और वे मलेशिया के क्लांग वैली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. नाइक ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से वायरल हुआ कि जाकिर नाइक गंभीर बीमारी एड्स से पीड़ित हैं और गुपचुप तरीके से अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब नाइक ने खुद इस खबर को पूरी तरह गलत बताते हुए इसे "नफरत फैलाने वाली साजिश" करार दिया है.

नाइक के वकील अकबरदिन अब्दुल कादिर ने कहा कि इस तरह की फर्जी खबरें इसलिए गढ़ी जा रही हैं ताकि , नाइक की लोकप्रियता और साख को नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया – "यह साफ है कि इन अफवाहों का मकसद उनकी छवि खराब करना है."

एड्स वाले दावे पर क्या बोले वकील?

फ्री मलेशिया टुडे (FMT) से बातचीत में जाकिर नाइक ने कहा कि 'यह बकवास है! यह फेक न्यूज है." उन्होंने अपने वकील अकबरदिन अब्दुल कादिर के जरिए स्पष्ट किया कि ऐसी अफवाहें नफरत फैलाने और उनकी छवि खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं.

वकील ने यह भी बताया कि नाइक इस समय यह जांच कर रहे हैं कि आखिर इन अफवाहों के पीछे कौन लोग हैं. इसके बाद ही वे आगे की कानूनी कार्रवाई का फैसला लेंगे. अकबरदिन ने आगे कहा कि जब उन्होंने आखिरी बार डॉ. नाइक से मुलाकात की थी, तब वे पूरी तरह स्वस्थ थे और किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थे.

ये भी पढ़ें :जाकिर नाइक को हुआ AIDS! मलेशिया के अस्पताल में हैं भर्ती, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ Viral

Pradosh Chavhanke नाम एक पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा कि, कान खोल कर सुनो मोमिनों, एड्स हुआ है ज़ाकिर को, जिसने ज़हर उगला था हिंदुस्तान के खिलाफ, आज वही अपने कर्मों की सज़ा भुगत रहा है. सच ये है कि अधर्म का अंत निश्चित है.

Fatima Khan नाम की यूजर ने लिखा कि, Radical Islamic preacher Zakir Naik diagnosed with AIDS! Reportedly he’s currently hospitalized in Sunway Medical Centre in Malaysia. बाबा बनारस नाम के यूजर ने लिखा कि, After Radical Islamic Preacher Zakir Naik diagnosed with AIDS and hospitalised in Malaysia, his wife Farhat Naik and his daughter Zikra Naik also found HIV positive. निखिल तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि, सुना कि Zakir Naik को AIDS हो गया है, Rahul Gandhi की भी जांच होनी चाहिए.

नोट- इस किसी दावे की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर आधारित है. हालांकि Zakir नाइक को एड्स होने की खबर फेक है.

India News
अगला लेख