Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर AIDS होने के हल्ले पर क्या बोले जाकिर नाइक? वकील बोला- 'Hate Speech' और गलत इरादों से...

सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों में दावा किया गया कि विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक को AIDS (HIV) है और वे मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. हालांकि, जाकिर नाइक और उनके वकील ने इस दावे को पूरी तरह फेक न्यूज़ और हेट स्पीच बताया. वे वर्तमान में स्वस्थ हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. जानिए जाकिर नाइक की मौजूदा स्थिति, स्वास्थ्य, विवादित इतिहास और सोशल मीडिया पर अफवाहों का वास्तविक सच.

सोशल मीडिया पर AIDS होने के हल्ले पर क्या बोले जाकिर नाइक? वकील बोला- Hate Speech और गलत इरादों से...
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Sept 2025 12:59 PM IST

हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक एड्स (HIV) से पीड़ित हैं और मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. इस खबर ने इंटरनेट पर जोर पकड़ लिया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ ने इसे फेक न्यूज़ बताया, जबकि कुछ ने इसे सच मानकर ट्वीट और शेयर किया.

जाकिर नाइक ने इस अफवाह को पूरी तरह खारिज किया है. freemalaysiatoday से बातचीत में नाइक ने कहा, “It’s rubbish! It’s fake news.” उनके वकील अकबरदीन अब्दुल कादिर ने बताया कि नाइक इन दावों को ‘hate speech’ और झूठी जानकारी मानते हैं. नाइक ने सोशल मीडिया पर फैली इन अफवाहों को अपनी छवि को खराब करने की कोशिश बताया.

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे?

नाइक ने कहा कि वे उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने यह अफवाह फैलाई है और उसके बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनके वकील ने यह भी बताया कि यह सब केवल उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को कम करने की कोशिश है. नाइक ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य धार्मिक ज्ञान और शिक्षा फैलाना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाना.

कैसा है जाकिर नाइक का स्वास्थ्य?

अकबरदीन ने मीडिया को बताया कि नाइक पूरी तरह स्वस्थ हैं और कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि नाइक हाल ही में अच्छे स्वास्थ्य में देखे गए थे और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है. Sunway Medical Centre में भर्ती होने की खबर भी पूरी तरह झूठी है.

जाकिर नाइक रहे हैं विवादित

ज़ाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के संस्थापक हैं. उनका नाम कई विवादों में रहा है. भारत में उनके संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है और मनी लॉन्ड्रिंग, घृणा फैलाने और आतंकवाद के मामलों में वे आरोपी हैं. इसके बावजूद, नाइक दुनिया भर में इस्लाम पर व्याख्यान देते आए हैं और उनके अनुयायी काफी संख्या में हैं.

क्या बोला उनका वकील?

नाइक के वकील ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर चल रही ये सभी खबरें झूठी हैं. उन्होंने कहा कि नाइक वर्तमान में विदेश में हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. वे अब अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें कितनी तेजी से फैल सकती हैं और किसी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.


हमारे व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें


वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख