Spam Calls और SMS से अब मिलेगी छुट्टी, Airtel ने लॉन्च किया AI डिटेक्शन टूल
Airtel ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन टूल (AI-Powered Spam) को लॉन्च किया है. इसकी मदद से ग्राहकों को Spam Call और SMS से बचाएगी. कंपनी ने कहा कि ये टूल स्पैम कॉल्स और मैसेज की रीयल टाइम्स की जानकारी यूजर्स को देगा. इस सर्विस के लिए ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है.;
AI-Powered Spam: दुनिया भर में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठग फेक कॉल और फेक मैसेज के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसके बाद वह एक मिनट में उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. अब आपको इससे छुटकारा मिलने वाला है. भारतीय एयरटेल (Airtel) ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है, जिससे फेक कॉल नहीं आएगी.
Airtel ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन टूल (AI-Powered Spam) को लॉन्च किया है. इसकी मदद से ग्राहकों को Spam Call और SMS से बचाएगी. कंपनी ने कहा कि ये टूल स्पैम कॉल्स और मैसेज की रीयल टाइम्स की जानकारी यूजर्स को देगा.
स्पैम से ग्राहकों को खतरा
एयरटेल के प्रबंध प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल कंपनी की नई सर्विस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "स्पैम ग्राहकों के लिए एक खतरा बन गया है. हमने पिछले बारह महीनों में इस समस्या का समाधान निकाला है. विट्टल ने कहा, यह कदम आज एक मील का पत्थर है क्योंकि हम देश का पहला AI-संचालित स्पैम मुक्त नेटवर्क लॉन्च कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों को घुसपैठ और साइबर स्कैमर्स के हमले से बचाएगा."
100 मिलियन स्पैम कॉल पर रोक
गोपाल विट्टल ने कहा, "हमारा समाधान प्रतिदिन आने वाले 100 मिलियन संभावित स्पैम कॉल और 3 मिलियन स्पैम एसएमएस की सफलतापूर्वक पहचान करने में सक्षम है. हमारे लिए, अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखना एक सर्वोच्च प्राथमिकता है." AI बेस्ड सॉल्यूशन कॉल और SMS को "संदिग्ध स्पैम" के रूप में पहचानने और वर्गीकृत करने के लिए एक मालिकाना एल्गोरिदम का उपयोग करता है.
कैसे करेगा काम?
डुअल लेयर प्रोटेक्शन में दो फिल्टर हैं. एक फिल्टर नेटवर्क लेवल पर काम करता है और दूसरा IT डिस्टम लेयर पर. कंपनी ने बताया कि सभी कॉल और एसएमएस इस डुअल लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम से पास होती है. यह 1.5 अरब मैसे और 2.5 अरब कॉल्स को डेली प्रॉसेस करता है. इस टूल को एयरटेल डेटा साइंटिस्ट्स की मदद से डेवलप किया गया है.
किन्हें होगा फायदा?
गोपाल विट्टल ने बताया कि AI पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन सर्विस का लाभ प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही कस्टमर्स को होगा. इस सर्विस के लिए ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है. ये सर्विस फ्री है और ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाएगी. वहीं कंपनी ने ग्राहकों को इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी रिक्वेस्ट या ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें ये फीचर सिर्फ स्मार्टफोन पर काम करेगा.