गोरखपुर की पहली महिला पायलट थी सृष्टि, सीएम योगी ने भी किया था सम्मानित; हत्या या सुसाइड, क्या बोली पुलिस?

Air India Pilot Srishti Tuli Suicide Case: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली 25 नवंबर को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. परिजनों ने सृष्टि के ब्वॉयफ्रेंड पर नशीली दवा खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि इस मामले पर पुलिस का क्या कहना है...;

( Image Source:  X )

Air India Pilot Srishti Tuli Suicide Case: एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली का मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, आदित्य पर सृष्टि को नॉन-वेज खाने समेत छोटी-छोटी बातों पर अपमानित करने का आरोप है.पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

सृष्टि 25 साल की थी. वह मुंबई के अंधेरी इलाके में फ्लैट लेकर रहती थी. अधिकारियों के मुताबिक, उसने डाटा केबल का इस्तेमाल कर फांसी लगाई थी. हालांकि, गोरखपुर में रहने वाले उसके परिवार ने आदित्य पर हत्या करने और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

गोरखपुर की पहली महिला पायलट थी सृष्टि

सृष्टि तुली गोरखपुर की पहली महिला पायलट थीं. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने सम्मानित भी किया था. उनके अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

दो साल पहले हुई थी सृष्टि और आदित्य की मुलाकात

आदित्य और सृष्टि की मुलाकात दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट कोर्स के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. आदित्य भी पायलट बनना चाहता था, लेकिन परीक्षा पास नहीं कर सका.

मानसिक रूप से परेशान थी सृष्टि

पुलिस के मुताबिक, सृष्टि मानसिक रूप से काफी परेशान थी. आदित्य उसे नॉन-वेज खाने से टोकता था. पवई पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि सृष्टि पर आदित्य खाने की आदतें बदलने का दबाव बना रहा था. वह उसके साथ अक्सर दुर्व्यवहार करता था.

एफआईआर के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में आदित्य सृष्टि और उसकी चचेरी बहन राशि को दिल्ली में शॉपिंग करने के लिए ले गया था. इसी दौरान उसकी सृष्टि से बहस हो गई, जिसके बाद उसने सृष्टि को अपशब्द कहा और कार को दूसरी गाड़ी से टकरा दिया. इससे कार को काफी नुकसान पहुंचा.

बीच सड़क पर सृष्टि को छोड़कर घर चला गया आदित्य

एक बार की बात है कि आदित्य और सृष्टि अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहे थे. इसी दौरान राशि और बाकी लोगों ने नॉन-वेज खाने का ऑर्डर दिया. इससे आदित्य गुस्सा हो गया. वह राशि को बीच सड़क पर छोड़कर घर चला गया. यह बात सृष्टि ने राशि को फोन पर बताई.

फैमिली फंक्शन में शामिल होने का बनाया दबाव

सृष्टि के चाचा विवेककुमार नरेंद्रकुमार तुली के मुताबिक, एक बार आदित्य ने सृष्टि पर फैमिली फंक्शन में शामिल होने का दबाव बनाया, जबकि उस दिन वह विमान उड़ाने वाली थी. जब सृष्टि ने मना किया तो आदित्य ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.

सृष्टि ने आदित्य को आत्महत्या के प्लान के बारे में दी जानकारी

रविवार यानी 24 नवंबर को सृष्टि जब काम से वापस फ्लैट आई तो उसका आदित्य से झगड़ा हो गया. इसके बाद आदित्य सोमवार को करीब 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गया. बताया जाता है कि सृष्टि ने आदित्य को फोन किया और बताया कि वह आत्महत्या करने की योजना बना रही है.  पुलिस के मुताबिक, आदित्य जब उसके फ्लैट पर पहुंचा तो गेट बंद था. उसने चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि सृष्टि बेहोश पड़ी थी. वह उसे लेकर मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल पहुंचा, लेकिन यहां डॉक्टरों ने सृष्टि को मृत घोषित कर दिया.

चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आदित्य

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आदित्य को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सृष्टि की मौत का कारण सुसाइड है. पुलिस ने आरोपी और सृष्टि की बातचीत को एनालिसिस के लिए लैब भेज दिया है. जल्द ही परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों, सहकर्मियों और रूममेट्स के बयान दर्ज किए जाएंगे.

सृष्टि के अकाउंट से पैसे निकालता था आदित्य

सृष्टि के चाचा का आरोप है कि आदित्य सृष्टि के अकाउंट से पैसे निकालता था. उन्होंने आदित्य पर सृष्टि को नशीला पदार्थ देकर मारने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया.पिछले सृष्टि के अकाउंट से आदित्य के अकाउंट में 65 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

Similar News