एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 14 Jun 2025 6:55 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघा्नी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई. इसके अलावा विमान रिहायशी इलाके में गिरने से 24 अन्‍य लोगों की भी जान चली गई, जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 265 हो गया. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे, जो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बच पाया है, जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. साथ ही मरने वालों में इंटर्न डॉक्टर भी शामिल थे.

टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने 'Mayday' कॉल जारी की थी, लेकिन इसके कुछ ही क्षणों बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद विमान में भयंकर आग लग गई और मलबे से घना काला धुआं उठता देखा गया. क्रैश साइट पर तुरंत पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं, और घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा गया.

Ahamadabad Plane Crash की पल पल की जानकारी के लिए पढ़ें LIVE UPDATE.

Helpline numbers: 011-24610843 | 9650391859 | 1800 5691 444 (Air India)

Live Updates
2025-06-13 17:32 GMT

महाबोधि मंदिर में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की स्मृति में प्रार्थना समारोह का आयोजन

बिहार के बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने आज महाबोधि मंदिर में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की स्मृति में प्रार्थना समारोह और दीपदान का आयोजन किया. इस हादसे में 265 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है.

2025-06-13 17:30 GMT

एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए परमार्थ निकेतन में की गई विशेष प्रार्थना

ऋषिकेश, उत्तराखंड के परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 के पीड़ितों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं और गंगा आरती की. स्वामी चिदानंद ने कहा, “यह हादसा बेहद स्तब्ध करने वाला और दुखद है. पूरा वातावरण शोकग्रस्त हो गया है. आज परमार्थ निकेतन के पावन तट पर हज़ारों लोगों ने दिवंगत आत्माओं के लिए आरती उतारी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी हमारे परम प्रिय थे. इस दुर्घटना में उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि भारत उनका परिवार है. दुःख की घड़ी में वे हमेशा उपस्थित रहते हैं. वह वहां पहुंचे, बचने वाले यात्रियों से मिले और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी.”

2025-06-13 16:07 GMT

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हमने अपना बेटा खो दिया: सरला क्रिश्चियन

चांदखेड़ा में अपने परिवार से मिलने आए रोजर डेविड क्रिश्चियन और उनकी पत्नी रचना रोजर क्रिश्चियन की कल हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई. यह दंपती पिछले पांच दिनों से भारत में था और कल  एयर इंडिया की उसी फ्लाइट से लंदन लौट रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गई.

रोजर की मां सरला क्रिश्चियन ने भावुक होकर कहा, "वह बहुत शांत स्वभाव के और बेहद प्यार करने वाले इंसान थे... दोनों एक बहुत अच्छे जोड़े थे, जिनके बीच मजबूत रिश्ता था. वे हमें कई जगह घुमाने ले गए थे... जब वे मिलने आए, तो रोजर ने कहा था कि अगली बार हमें लंदन, स्विट्ज़रलैंड, स्कॉटलैंड समेत कई जगह घुमाने ले जाएंगे. उसने अपने पिता से वादा किया था कि वह उन्हें फिनलैंड भी ले जाएगा, क्योंकि हमारी बहू का भाई एस्टोनिया में रहता है... लेकिन यह त्रासदी सुबह हो गई. हमने अपना बेटा खो दिया."

2025-06-13 16:02 GMT

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मस्जिदों में विशेष दुआएं 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मस्जिदों में विशेष दुआएं की गई. ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, "हमने भीषण गर्मी से राहत और मानसून के जल्दी आने के लिए विशेष दुआएं की हैं. अहमदाबाद में कल एक दुखद घटना हुई और हम दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह एक बहुत बड़ी घटना है, जिससे हमें दुख पहुंचा है." 

2025-06-13 12:57 GMT

यह टाटा समूह का सबसे काला दिन है; टाटा ग्रुप के के चेयरमैन 

जो कुछ भी कल हुआ, वह बिल्कुल अकल्पनीय था. हम सभी गहरे सदमे और शोक में हैं. किसी एक ऐसे व्यक्ति को खोना, जिसे हम जानते हैं . यह अपने आप में एक त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की जान जाना. इसे समझ पाना भी बेहद मुश्किल है। यह टाटा समूह के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. इस समय शब्द कोई सांत्वना नहीं दे सकते, लेकिन मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबी खोए या जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. हम उनके साथ हैं...

आप जानते हैं कि बीते 24 घंटों में भारत, यूके और अमेरिका से जांच टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं ताकि इस दुर्घटना की जांच हो सके. हम उनकी पूरी मदद कर रहे हैं और जांच में पूरी पारदर्शिता बरतेंगे. हम ये ज़िम्मेदारी उन परिवारों और प्रियजनों के प्रति निभाएंगे, हमारे पायलट्स और क्रू के प्रति निभाएंगे और आप सभी के प्रति भी निभाएंगे. एक बार जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, हम पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक रूप से बताएंगे कि यह त्रासदी कैसे घटी?

2025-06-13 12:30 GMT

DGCA का बड़ा एक्शन

15 जून से हर विमान की होगी जांच, Air India के सभी Boeing Dreamliner विमानों की होगी सुरक्षा जांच. हादसे के बाद डीजीसीए का बड़ा फैसला.

2025-06-13 11:53 GMT

Ahmedabad Plane Crash: वायरल वीडियो DFDR नहीं, ब्लैक बॉक्स छत से मिला - AAIB ने बताया

अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के बीच कई अफवाहों को खारिज करते हुए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने स्पष्ट किया है कि "जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) नहीं है." AAIB ने बताया कि ब्लैक बॉक्स (DFDR) दुर्घटनास्थल के एक मकान की छत से बरामद किया गया है. जैसे ही ब्लैक बॉक्स मिला, AAIB ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इस ऑपरेशन में राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों को भी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) की टीम की मदद के लिए तैनात किया गया है. यह DFDR विमान के उड़ान डेटा की रिकॉर्डिंग करता है और इसके जरिए हादसे की वजह जानने में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि DFDR और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की मदद से दुर्घटना की असली वजह जल्द सामने आ सकती है.

2025-06-13 11:29 GMT

जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गया : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे डॉक्टर ने सुनाई आपबीती

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रह रहे सेकंड ईयर के रेजिडेंट डॉक्टर, डॉ. तरुण ने अपनी खौफनाक आपबीती साझा की है. उन्होंने बताया, "आग इतनी भयानक थी कि फ्लैट से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया. इसलिए मैंने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई." डॉ. तरुण ने कहा कि वो और उनके साथी अब अपने घर नहीं जा पा रहे, और जहां कहीं भी अस्थायी ठिकाना मिलेगा, वहीं रहेंगे. "हमारे पास ज़रूरी सामान भी नहीं है. हमें थोड़ी देर के लिए अंदर जाकर कुछ सामान लेने का मौका मिला है, तो हम वही कर रहे हैं." हादसे में मेडिकल हॉस्टल पूरी तरह जल गया और कई छात्र-छात्राओं को इमारत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. फिलहाल प्रशासन इन मेडिकल छात्रों को वैकल्पिक आवास दिलाने की कोशिश कर रहा है.

2025-06-13 11:10 GMT

अहमदाबाद विमान हादसा: रविवार शाम तक जारी होगी डीएनए रिपोर्ट, शुरू होगी शवों की पहचान

 

अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में मृतकों की पहचान को लेकर अहम प्रगति सामने आई है. प्रशासन ने बताया है कि रविवार शाम तक डीएनए रिपोर्ट्स सभी पीड़ित परिवारों को सौंप दी जाएंगी. जिन परिवारों ने अपने डीएनए सैंपल दिए हैं, उन्हें फोन के जरिए सूचित किया जाएगा और संबंधित अस्पताल या सुविधा केंद्र पर बुलाया जाएगा. गुजरात के स्‍थानीय अखबार दिव्‍य भास्‍कर ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि, डीएनए मिलान के बाद मृतकों की पहचान सुनिश्चित कर ली जाएगी और उसी शाम से शवों को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. हादसे में 241 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से कई शव बुरी तरह जल चुके थे. ऐसे में डीएनए परीक्षण ही एकमात्र भरोसेमंद विकल्प था पहचान के लिए, जिसकी प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी रही. प्रशासनिक अधिकारियों और फॉरेंसिक टीमों ने बताया कि अब तक 200 से अधिक डीएनए सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं, और पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को सुरक्षित रखा गया है.

2025-06-13 10:52 GMT

बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल से सामान लेकर बाहर निकल रहे छात्र 

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद छात्र बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल से अपना सामान लेकर बाहर निकल रहे हैं. यहीं पर कल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कई छात्रों को चोट, फ्रैक्चर और क्षतिग्रस्त सामान के साथ देखा जा सकता है.

Similar News