Ahmedabad Plane Crash: वायरल वीडियो DFDR नहीं,... ... एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें
Ahmedabad Plane Crash: वायरल वीडियो DFDR नहीं, ब्लैक बॉक्स छत से मिला - AAIB ने बताया
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के बीच कई अफवाहों को खारिज करते हुए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने स्पष्ट किया है कि "जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) नहीं है." AAIB ने बताया कि ब्लैक बॉक्स (DFDR) दुर्घटनास्थल के एक मकान की छत से बरामद किया गया है. जैसे ही ब्लैक बॉक्स मिला, AAIB ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इस ऑपरेशन में राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों को भी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) की टीम की मदद के लिए तैनात किया गया है. यह DFDR विमान के उड़ान डेटा की रिकॉर्डिंग करता है और इसके जरिए हादसे की वजह जानने में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि DFDR और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की मदद से दुर्घटना की असली वजह जल्द सामने आ सकती है.
Update: 2025-06-13 11:53 GMT