अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हमने अपना बेटा खो दिया:... ... एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हमने अपना बेटा खो दिया: सरला क्रिश्चियन

चांदखेड़ा में अपने परिवार से मिलने आए रोजर डेविड क्रिश्चियन और उनकी पत्नी रचना रोजर क्रिश्चियन की कल हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई. यह दंपती पिछले पांच दिनों से भारत में था और कल  एयर इंडिया की उसी फ्लाइट से लंदन लौट रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गई.

रोजर की मां सरला क्रिश्चियन ने भावुक होकर कहा, "वह बहुत शांत स्वभाव के और बेहद प्यार करने वाले इंसान थे... दोनों एक बहुत अच्छे जोड़े थे, जिनके बीच मजबूत रिश्ता था. वे हमें कई जगह घुमाने ले गए थे... जब वे मिलने आए, तो रोजर ने कहा था कि अगली बार हमें लंदन, स्विट्ज़रलैंड, स्कॉटलैंड समेत कई जगह घुमाने ले जाएंगे. उसने अपने पिता से वादा किया था कि वह उन्हें फिनलैंड भी ले जाएगा, क्योंकि हमारी बहू का भाई एस्टोनिया में रहता है... लेकिन यह त्रासदी सुबह हो गई. हमने अपना बेटा खो दिया."

Update: 2025-06-13 16:07 GMT

Linked news