जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गया : अहमदाबाद... ... एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें
जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गया : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे डॉक्टर ने सुनाई आपबीती
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रह रहे सेकंड ईयर के रेजिडेंट डॉक्टर, डॉ. तरुण ने अपनी खौफनाक आपबीती साझा की है. उन्होंने बताया, "आग इतनी भयानक थी कि फ्लैट से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया. इसलिए मैंने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई." डॉ. तरुण ने कहा कि वो और उनके साथी अब अपने घर नहीं जा पा रहे, और जहां कहीं भी अस्थायी ठिकाना मिलेगा, वहीं रहेंगे. "हमारे पास ज़रूरी सामान भी नहीं है. हमें थोड़ी देर के लिए अंदर जाकर कुछ सामान लेने का मौका मिला है, तो हम वही कर रहे हैं." हादसे में मेडिकल हॉस्टल पूरी तरह जल गया और कई छात्र-छात्राओं को इमारत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. फिलहाल प्रशासन इन मेडिकल छात्रों को वैकल्पिक आवास दिलाने की कोशिश कर रहा है.
Update: 2025-06-13 11:29 GMT