क्या Ahmedabad Plane Crash का वीडियो बनाने वाले आर्यन को उठा ले गई पुलिस? सोशल में मचा हल्ला
Ahemdabad Plan Crash: आर्यन असारी गुजरात के अरावली जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है. उसने ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड की, जो कि हादसे का पहला लाइव वीडियो है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ है.;
Ahemdabad Plan Crash: हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. हादसे के वक्त विमान में 241 यात्री बैठे हुए थे और सभी लंदन के लिए रवाना हुए थे. उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही प्लेन एक बिल्डिंग से टकराया और आग लगने से सभी यात्री जलकर खाक हो गए. हालांकि सीट नंबर 11ए का यात्री बचकर बाहर निकल आया. इस हादसे में 274 लोगों की जान चली गई.
प्लेन क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस वीडियो को 17 साल के आर्यन असारी ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया था. जो कि विमान हादसे का पहला लाइव वीडियो बताया जा रहा है. उसने पूरी घटना के बारे में मीडिया को बताया है.
कौन है आर्यन असारी?
आर्यन असारी गुजरात के अरावली जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है. कक्षा 12 का छात्र है और अहमदाबाद में अपने पिता से मिलने आए थे. वह लक्समीनगर इलाके की एक तीन मंजिला इमारत की छत पर खड़े होकर आसमान में उड़ते विमानों को देख रहे थे. उन्होंने अपने दोस्तों को यह सीन दिखाने के लिए एक वीडियो शूट किया. यह वीडियो बाद में उस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य बन गया. लड़के ने जो वीडियो शूट किया, वह न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बल्कि जांच के लिए महत्वपूर्ण सबूत भी बना.
आर्यन का बयान
आर्यन ने बताया कि जब विमान हवा में डगमगाया और फिर एक विशाल आग के गोले में बदल गया, तो वह समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है. उन्होंने सोचा कि शायद विमान लैंडिंग कर रहा है, लेकिन जब विस्फोट हुआ, तो वह डर गए. उन्होंने तुरंत यह वीडियो अपने पिता को भेजा, जो अहमदाबाद मेट्रो में कार्यरत हैं. हादसे के बाद पुलिस ने आर्यन से पूछताछ की.
आर्यन ने बताया कि उसने वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए से लिया था, न कि सीधे शूट करके. इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया है और वह अब फ्लाइट सफर करने की बात सोचकर भी डर जाते हैं.
वीडियो बना अहम सबूत
प्लेन क्रैश हादसे की जांच की जा रही हैं और कारणों का पता लगाया जा रहा है. आर्यन का रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो इसमें एक अहम सबूत बन गया है. क्योंकि इसमें दुर्घटना के समय का वास्तविक दृश्य कैद हुआ है. इससे यह भी पता चलता है कि विमान टेक-ऑफ के बाद लगभग 30 सेकंड में हादसे का शिकार हुआ. अहमदाबाद पुलिस ने आर्यन के बयान को रिकॉर्ड किया है और इस मामले की जांच जारी है.
आर्यन को क्यों लेकर गई पुलिस?
इस हादसे का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आर्यन को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने लेकर गई. सोशल मीडिया पर सब कहने लगे कि लड़के की गिरफ्तारी की जा रही है. क्या उसे पहले से हादसे के बारे में पता था. अफवाहों के बीच पुलिस ने साफ किया कि आर्यन को हिरासत में नहीं लिया गया है. उसे गवाह के तौर पर बुलाया गया था और हादसे के बारे में जानकारी ले रहे थे. वह अक्सर विमान के वीडियो बनाता है, लेकिन इस बार दुर्भाग्य से प्लेन हादसा रिकॉर्ड हो गया.